पेड़ से लटकता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव : अपनी ही शर्ट से बनाया था फंदा, पुलिस जांच में जुटी, पढ़िए चेहरे की हालत कैसी थी

अपनी ही शर्ट से बनाया था फंदा, पुलिस जांच में जुटी, पढ़िए चेहरे की हालत कैसी थी
UPT | घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस।

Sep 28, 2024 17:52

सोनभद्र जिले के माची थाना क्षेत्र के तेनुडाही के जंगल में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। घटना लगभग सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

Sep 28, 2024 17:52

Sonbhadra News : सोनभद्र जिले के माची थाना क्षेत्र के तेनुडाही के जंगल में शनिवार सुबह एक संदिग्ध
परिस्थिति में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। यह घटना लगभग सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक ने अपनी ही शर्ट का उपयोग कर पेड़ से लटककर आत्महत्या की है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर सुरसोत चौकी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। इसी वजह से पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के इलाके के लोगों से भी युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस का मानना है कि यह शव लगभग दो दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि शरीर में सड़न शुरू हो चुकी थी।

पुलिस विभिन्न दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही 
चौकी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस विभिन्न दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है। इस घटना के पीछे का कारण क्या हो सकता है, इसे जानने के लिए पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया है कि युवक कौन था और उसने आत्महत्या क्यों की या यह कोई हत्या का मामला है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके। 

Also Read

किरणपाल कश्यप बोले-भाजपा की सरकार में किसान, छात्र, नौजवान, अध्यापक, व्यापारी सभी परेशान

28 Sep 2024 07:17 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : किरणपाल कश्यप बोले-भाजपा की सरकार में किसान, छात्र, नौजवान, अध्यापक, व्यापारी सभी परेशान

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बेईमानी करके लोकसभा चुनाव जीता है। जनता आने वाले चुनाव में इनको बदलकर ही दम लेगा। कहा कि जो भी समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी होगा उसे जिताने का काम करें। सरकार के दिन लद चुके... और पढ़ें