Sonbhadra News : दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
UPT | किसान पाठशाला में भाग लेते किसान

Jun 07, 2024 02:14

रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी के पंचायत भवन पर गुरुवार को दो दिवसी किसान पाठशाला गोष्टी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया...

Jun 07, 2024 02:14

Short Highlights
  • धान, गेहूं, दलहन, तिलहन फसलों को लेकर किसानों को दी गई जानकारी
  • सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी पंचायत भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी के पंचायत भवन पर गुरुवार को दो दिवसी किसान पाठशाला गोष्टी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कृषको को मुख्य रूप धान की सीधी बुवाई, दलहन, तिलहन एवम मक्का की खेती, प्राकृतिक खेती एवम कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं रेशम विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
कृषि विभाग के तकनीकी सहायक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपरी के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कृषको को मुख्य रूप धान की सीधी बुवाई, दलहन, तिलहन एवम मक्का की खेती, प्राकृतिक खेती एवम कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं रेशम विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताते गया।

समस्या होने पर किसान कैसे ले सकते हैं सलाह
इस दौरान किसानों कम लागत में अधिक पैदावार करने की तकनीकी बताई गई। वहीं हर प्रकार से सरकार द्वारा योजनाओं को उन तक पहुंचने और उनको उसका लाभ पहुंचाने की जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार से कोई समस्या या दिक्कत उत्पन्न होने पर किसानों को तत्काल किस विभाग से संपर्क कर समस्या से निजात पाने के लिए भी सलाह दी गई । इस दौरान मुख्य रूप से श्रीकृष्ण सिंह, अयोध्या सिंह, आशीष कुमार, राजेश कुमार, विहारी सिंह मौर्य समेत लगभग 80 कृषकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Also Read

मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 06:07 PM

मिर्जापुर Madhyavan by-election : मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें