मिर्जापुर जिले के टेढ़वा सहसेपुर स्थित हनुमान मंदिर में एक युवक ने चुपके से चांदी का मुकुट चुरा लिया। यह घटना दो दिन पहले शुक्रवार की बताई जा रही है और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...
पहले की पूजा, फिर चुराया मुकुट : 15 मिनट तक मंदिर में रहा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Dec 29, 2024 19:22
Dec 29, 2024 19:22
पूर्व मंत्री ने किया था भेंट
दरअसल, यह मुकुट चार साल पहले पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र द्वारा मंदिर को भेंट किया गया था। मंदिर के पुजारी दीपक और अशोक दुबे ने बताया कि वे शुक्रवार को पूजा-पाठ के बाद घर लौट गए थे। जब वे दोपहर में मंदिर के कपाट बंद करने आए, तो उन्होंने देखा कि हनुमान जी के सिर से मुकुट गायब था। इसके बाद पुजारियों ने तुरंत मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
मुकुट चुरा कर भाग निकला
सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाई दिया कि चोरी से पहले दो लोग मंदिर में पहुंचे थे। वे थोड़ी देर तक मंदिर में बैठे रहे और फिर हनुमान जी के पैर छूने के बहाने अंदर गए। इस दौरान एक युवक ने मौका पाकर चांदी का मुकुट उतारकर चुपचाप चुरा लिया। चोर ने चोरी करने के बाद तुरंत मंदिर से बाहर जाने का प्रयास किया, लेकिन दूसरा युवक वहां पूजा करने के बाद मंदिर से बाहर चला गया। इसके बाद चोर ने फिर से मूर्ति के पास जाकर मुकुट चुराया और फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो फुटेज के मुताबिक, चोर ने जब मूर्ति के पास पहुंचकर मुकुट चुराया, तो वह काफी संयम से काम कर रहा था। उसने पहले हाथ जोड़े और फिर चांदी का मुकुट उठाकर जल्दी से बाहर भाग गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और चील्ह पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और तलाश तेज कर दी है।
मंदिर के नजदीक है पुलिस चौकी
टेढ़वा पुलिस चौकी मंदिर से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अब चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और आसपास के इलाकों में सुराग जुटा रही है। इस घटना से मंदिर के आसपास के भक्तों में नाराजगी और चिंता का माहौल है, क्योंकि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत एनकाउंटर मामला : आतंकियों की मदद करने वाला निकला NIA का मोस्ट वांटेड, लंदन से तीनों के लिए भेजे थे फर्जी दस्तावेज
Also Read
1 Jan 2025 12:28 PM
नववर्ष के पहले दिन विंध्य कॉरिडोर के मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्तों का तांता लगा है। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भोर के चार बजे भक्त मंगला आरती के बाद से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। मां की एक झलक... और पढ़ें