बस्ती में हिस्ट्रीशीटर से पुलिस की मुठभेड़ : घायल बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

घायल बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 01, 2025 16:49

बस्ती जिले में मंगलवार रात पुलिस और बहराइच जिले के एक हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश बहराइच जिले का हिस्ट्रीशीटर था...

Jan 01, 2025 16:49

Basti News : बस्ती जिले में मंगलवार रात पुलिस और बहराइच जिले के एक हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश बहराइच जिले का हिस्ट्रीशीटर था और पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बस्ती के गौर थाना क्षेत्र स्थित तरैना जंगल में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने  घेराबंदी की। लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर लिया।

बदमाश कई मामलों में था वांछित
पुलिस के मुताबिक बदमाश का नाम कुंवारे चौहान है जो बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव का निवासी है। वह चोरी, लूट और गैंगस्टर जैसे गंभीर मामलों में वांछित था और बहराइच, बस्ती और जीआरपी में उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुंवारे चौहान तरैना जंगल के पास मौजूद है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जंगल की ओर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी,जिससे वह घायल हो गया।



बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पहले गौर सीएचसी (कस्बा स्वास्थ्य केंद्र) में इलाज के लिए भेजा। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि बदमाश की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार प्रयास किए गए थे, लेकिन वह हमेशा फरार हो जाता था। 

Also Read

गरीब की जमीन पर किया कब्जा, एसडीएम बोले- पैमाइश के बाद होगी कार्रवाई

3 Jan 2025 07:54 PM

बस्ती बस्ती में भू-माफिया की दबंगई : गरीब की जमीन पर किया कब्जा, एसडीएम बोले- पैमाइश के बाद होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भू-माफियाओं ने एक गरीब व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया... और पढ़ें