दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित कल्याण विहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां 40 वर्षीय कैफे संचालक पुनीत खुराना की आत्महत्या की खबर ने सनसनी फैला दी है।
दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा मामला : कैफे संचालक ने 59 मिनट का वीडियो बनाकर दी जान, पत्नी पर लगाया आरोप
Jan 01, 2025 16:26
Jan 01, 2025 16:26
पत्नी से फोन पर हुआ था झगड़ा
सोमवार और मंगलवार के बीच रात करीब 3 बजे पुनीत और उनकी पत्नी के बीच फोन पर झगड़ा हुआ। 16 मिनट की ऑडियो क्लिप में पत्नी पुनीत को अपशब्द कहते और धमकी देती सुनाई देती हैं। पत्नी ने कहा, “तुम अब किसी काबिल नहीं हो, तुम्हारी शक्ल नहीं देखना चाहती। सामने आए तो थप्पड़ मारूंगी।”
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
आत्महत्या से पहले पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की। पुनीत ने बताया कि पत्नी और उसके परिवार वालों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने धमकियां और गालियां दीं, जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई।
मां ने बताया बेटे का दर्द
पुनीत और मनिका की शादी 2016 में हुई थी। शुरूआत में सबकुछ ठीक था लेकिन एक साल बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। परिवार के मुताबिक पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण पुनीत तनाव में थे। उनकी मां ने बताया कि उनकी बहू ने पुनीत को मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत तंग किया, जिससे वह यह कदम उठाने को मजबूर हो गए।
परिवार वालों के आरोप
पुनीत की बहन ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था, जिससे पुनीत को उसे रात 3 बजे फोन करना पड़ा। परिवार का कहना है कि पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया।
कैफे कारोबार और विवाद
पुनीत और उनकी पत्नी "For God's Cake" और "Woodbox Cafe" नामक कैफे चलाते थे। तलाक के मामले के साथ-साथ कारोबार को लेकर भी दोनों के बीच विवाद था। कोर्ट ने दोनों को एक-एक कैफे का हक दिया था, लेकिन व्यापारिक मामलों को लेकर भी तनाव बना रहा।
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम करीब 4:18 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुनीत को उनके कमरे में पाया। उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाई थी, लेकिन शव बिस्तर पर लेटा हुआ मिला। पुनीत को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने पुनीत का फोन और अन्य सामान जब्त कर लिया है। पुलिस ने पुनीत की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read
3 Jan 2025 11:02 PM
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने के लिए इन बच्चों को अपने पैरेंट्स की सहमति लेना... और पढ़ें