मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, भाई व भांजा घायल

तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, भाई व भांजा घायल
UPT | Symbolic photo

Dec 02, 2024 09:51

मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा। घटनास्थल पर ही बाइक सवार मां बेटे की मौके पर मौत हो गई।‌

Dec 02, 2024 09:51

Mirzapur News :‌ मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने परिवार को अपने आप में समेट लिया। रविवार की दोपहर में, एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक मां और उसके नन्हें बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे में दो की मौत, दो घायल
घटना भरपुरा गांव में भारत गैस एजेंसी के निकट घटित हुई। मृतक सुषमा देवी (24 वर्ष) अपने तीन माह के बेटे डुग्गू के साथ अपने मायके पंडरी थाना क्षेत्र के जरहा गांव से ससुराल जा रही थी। अचानक आए ट्रेलर ट्रक ने बाइक को पूरी तरह से रौंद दिया। हादसे में भाई व भांजा गंभीर रूप से घायल हुए।

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी दया शंकर ओझा अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों की सहायता से जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है। मृतका के गांव में शोक का माहौल छा गया है।

Also Read

 मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

25 Dec 2024 04:23 PM

मिर्जापुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें