मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा। घटनास्थल पर ही बाइक सवार मां बेटे की मौके पर मौत हो गई।
मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, भाई व भांजा घायल
Dec 02, 2024 09:51
Dec 02, 2024 09:51
हादसे में दो की मौत, दो घायल
घटना भरपुरा गांव में भारत गैस एजेंसी के निकट घटित हुई। मृतक सुषमा देवी (24 वर्ष) अपने तीन माह के बेटे डुग्गू के साथ अपने मायके पंडरी थाना क्षेत्र के जरहा गांव से ससुराल जा रही थी। अचानक आए ट्रेलर ट्रक ने बाइक को पूरी तरह से रौंद दिया। हादसे में भाई व भांजा गंभीर रूप से घायल हुए।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी दया शंकर ओझा अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों की सहायता से जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है। मृतका के गांव में शोक का माहौल छा गया है।
Also Read
25 Dec 2024 04:23 PM
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें