Mirzapur News : बंधी में डूबने भाई-बहन की दर्दनाक मौत, नहाने गए थे

बंधी में डूबने भाई-बहन की दर्दनाक मौत, नहाने गए थे
UPT | थाना चुनार

Nov 10, 2024 23:44

मिर्जापुर जिले के थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम बलुआ में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो सगे बहन-भाई की डूबकर मौत हो गई...

Nov 10, 2024 23:44

Mirzapur News : मिर्जापुर जिले के थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम बलुआ में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो सगे बहन-भाई की डूबकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ गांव की बंधी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूब गए और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

परिजनों के साथ आए थे छुट्टियां मनाने
यह मामला ग्राम बलुआ का है, जहां मृतक बच्चे, आरूषी (10 वर्ष) और कार्तिक (8 वर्ष), अपने घर भाईपुर खुर्द, थाना अदलहाट से अपनी बुआ के घर आए हुए थे। आरूषी और कार्तिक के पिता शंकर पटेल ने बताया कि वे बच्चे अपनी बुआ के यहां छुट्टियां बिताने आए थे। दिन के समय बच्चे गांव की बंधी में स्नान करने गए, लेकिन उन्हें बंधी के गहरे हिस्से का अनुमान नहीं था और नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए। 

गहरे पानी में डूबे बच्चे
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बच्चों ने डूबना शुरू किया तो वहां कोई मौजूद नहीं था जो उनकी सहायता कर सके। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना के कारणों की जांच कर रही है। 



स्थानीय लोगों की देर से मदद
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं। बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और गांव में सभी लोग इस घटना से गमगीन हैं। चुनार थाना के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा एक अनजाने में हुई दुर्घटना है। पुलिस की ओर से सभी जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है। 

Also Read

यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

21 Nov 2024 09:00 PM

सोनभद्र जनजाति गौरव दिवस : यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें