अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर 22 किलोमीटर के अंतर पर स्थित दो टोल प्लाजाओं में से एक को हटाने की मांग की है।
अनुप्रिया पटेल ने फिर लिखा सीएम योगी को पत्र : केंद्रीय मंत्री ने आरक्षण के बाद अब टोल प्लाजा में हो रही वसूली पर उठाए सवाल
Jul 13, 2024 17:18
Jul 13, 2024 17:18
फास्ट टैग से नहीं लिया जाता टोलMirzapur : अपना दल (एस) की प्रमुख और पीएम मोदी सरकार में मंत्री मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने फिर से एक बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर टोल प्लाजा हटाने का आग्रह किया है।#Mirzapur @myogiadityanath @BJP4India @ApnaDalOfficial @AnupriyaSPatel pic.twitter.com/j0KIgIDKwq
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 13, 2024
अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर 22 किलोमीटर के अंतर पर स्थित दो टोल प्लाजाओं में से एक को हटाने की मांग की है। उन्होंने विशेष रूप से अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थायी टोल प्लाजा पर ध्यान आकर्षित किया है। उनका कहना है कि इस टोल प्लाजा का उल्लेख मूल योजना में नहीं था और यहां फास्ट टैग का उपयोग नहीं किया जाता। इससे अवैध वसूली का संदेह पैदा होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस टोल प्लाजा की जाँच करवाने और उसे हटाने का आग्रह किया है।
आरक्षण को लेकर भी लिखा था पत्र
अनुप्रिया पटेल द्वारा सीएम योगी को लिखे पत्र में उन्होंने आरक्षण के नाम पर मिलने वाली नियुक्तयों के खिलाफ सवाल उठाए थे। केंद्रीय मंत्री ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि यूपी सरकार की इंटरव्यू वाली नियुक्तियों में ओबीसी-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को यह कहकर नौकरी नहीं दी जा रही कि वे योग्य नहीं हैं।
Also Read
22 Nov 2024 06:07 PM
मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें