मिर्जापुर में सीएम योगी का संबोधन : सपा पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश हैं सीईओ और शिवपाल ट्रेनर...

सपा पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश हैं सीईओ और शिवपाल ट्रेनर...
UPT | CM Yogi Adityanath

Nov 10, 2024 19:22

मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए मां विंध्यवासिनी की धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है, जिससे अब विकास के लिए किसी को हाथ फैलाने की जरूरत नहीं...

Nov 10, 2024 19:22

Mirzapur News : मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए मां विंध्यवासिनी की धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है, जिससे अब विकास के लिए किसी को हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है, बल्कि विकास स्वयं चलकर आता है। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों, खासकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन केवल झूठ और फरेब का गठबंधन है। उन्होंने सपा को अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस करार दिया, जहां अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है।

सपा पर मुख्यमंत्री का तगड़ा हमला
मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर में सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अब अपराधियों और गुंडों का प्रोडक्शन हाउस बन चुकी है, जिसका सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कभी इन अपराधियों को खटाखट रुपये मिले थे। योगी ने कहा कि समाजवाद पहले अच्छे नेताओं का था, लेकिन अब यह पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने वाली बन गई है। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के उदाहरण देकर योगी ने सपा की अपराधी नीतियों पर करारा प्रहार किया।



मिर्जापुर में विकास की नई दिशा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में प्रदेश में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले यह क्षेत्र खनन और भू माफिया के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां मां विंध्यवासिनी के नाम से मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित हो चुके हैं। योगी ने बताया कि फ्रांस के सहयोग से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह प्रदर्शित करता है कि प्रदेश में अब विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ कई नेता रहे मौजूद
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री एस पी सिंह बघेल, मंत्री आशीष पटेल, सांसद विनोद बिंद, और मझवां विधानसभा की प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य सहित कई नेता मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्रीय मंत्री दिलीप पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक भूपेश चौबे और विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भी मंच पर मौजूद थे।

Also Read

यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

21 Nov 2024 09:00 PM

सोनभद्र जनजाति गौरव दिवस : यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें