Moradabad News : गोकशी के आरोपी की मॉब लिंचिंग में मौत, कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया शव...

गोकशी के आरोपी की मॉब लिंचिंग में मौत, कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया शव...
UPT | कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया गोकशी के आरोपी का शव।

Jan 01, 2025 02:07

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गाय काटते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को भीड़ ने जमकर पीटा था। मंगलवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार तड़के लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसको इतना मारा...

Jan 01, 2025 02:07

Moradabad News : मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गाय काटते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को भीड़ ने जमकर पीटा था। मंगलवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार तड़के लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसको इतना मारा गया था कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये है पूरा मामला
मृतक गोकशी का आरोपी शाहेदीन गलशहीद थाना क्षेत्र के असलपतपुरा का रहने वाला था। पुलिस की कड़ी निगरानी में शव को ईदगाह के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया है। मॉब लिंचिंग में मौत के बाद गलशहीद थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

एसपी सिटी ने दी जानकारी 
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति परिसर मे असालतपुरा निवासी शाहेदीन व उसके दो साथियों के द्वारा गोवंशीय पशु का गला काट दिया गया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को होने पर लोगों ने शाहेदीन को मौके पर पकड़ लिया था। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गयी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहेदीन को छुड़ाकर उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया था, जिसकी सोमवार देर रात मौत हो गयी। पुलिस ने गौ हत्या करने के आरोप में शाहेदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई। उसके आधार पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।


 

Also Read

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

4 Jan 2025 11:43 PM

मुरादाबाद Moradabad News : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलतपुर मार्ग पर करनपुर चौकी के आगे धोबियो वाली मिलक के पास शनिवार देर रात डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया... और पढ़ें