प्रेमी के साथ भागी विवाहिता : बोली- दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी, कोतवाली में हुआ हंगामा

बोली- दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी, कोतवाली में हुआ हंगामा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 13, 2025 19:25

अमरोहा में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेम कहानी ने अमरोहा में सबको चौंका दिया। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई...

Jan 13, 2025 19:25

Amroha News : अमरोहा में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेम कहानी ने अमरोहा में सबको चौंका दिया। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। खास बात यह है कि वही प्रेमी जिसे उसने चार साल पहले अपहरण के आरोप में जेल भिजवाया था अब वही प्रेमी शादी के बाद उसका साथी बन गया।

यह बोली युवती
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है जहां एक युवती ने शादी के बाद अपने पति को छोड़कर उस प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है।  जिसे उसने चार साल पहले जेल भिजवाया था। घटनाक्रम में जब युवती से उसके पति ने पूछा तो उसने बड़ी आसानी से कहा कि मैं अपनी खुशी के लिए उसके साथ रहूंगी, चाहे उसकी दूसरी पत्नी के साथ ही सही।




युवक पर चार साल पहले अपहरण का दर्ज कराया था आरोप
अगस्त 2020 में यह प्रेम कहानी तब सुर्खियों में आई थी, जब नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागने के बाद अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उस समय उसकी उम्र 17 साल थी। पुलिस ने 3 दिन में दोनों को बरामद किया था और युवती के बयान के आधार पर प्रेमी को जेल भेज दिया था। वह 26 दिन बाद जमानत पर बाहर आया था।

थाने से प्रेमी के साथ गई युवती
अब शादी के बाद युवती ने अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब कोतवाली पहुंचने के बाद परिवार के सदस्य युवती को समझाने की कोशिश करने लगे तो उसने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताएगी और ससुराल नहीं जाएगी।  पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया और बाद में उसे उसके प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दी। इस घटनाक्रम ने पूरे गांव में हलचल मचा दी और सब हैरान रह गए।

Also Read