अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के कस्बा जोया में एक युवक द्वारा युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और जबरन शादी का प्रस्ताव देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है...
अमरोहा में युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ : आरोपी ने शादी का दबाव डाला, जान से मारने की दी धमकी
Jan 16, 2025 15:07
Jan 16, 2025 15:07
घर में घुसकर युवती को धमकाया
कस्बा जोया के मोहल्ले में रहने वाला युवक नदीम पुत्र अब्दुल कय्यूम 16 जनवरी को युवती के घर में घुस आया। आरोपी ने अपनी आर्थिक स्थिति का रौब दिखाते हुए युवती से शादी करने के लिए दबाव डालना शुरू किया। उसने युवती से कहा कि वह पैसे वाला है और उसके पास ताकत है, इसलिए कोई भी उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता। इसके बाद उसने युवती से यह भी कहा कि वह उसके साथ शादी कर ले, अन्यथा वह उसका जीवन बर्बाद कर देगा। युवती ने जब इस प्रस्ताव का विरोध किया और उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने घटना के बारे में अपने परिवार को बताया। इसके बाद परिवार के सदस्य युवती के साथ थाने गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई की शुरू
डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने युवती के बयान और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। एसपी अमरोहा ने भी इस घटना का संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीमें लगातार काम कर रही हैं और वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करेंगे।
Also Read
16 Jan 2025 03:25 PM
मुरादाबाद आगरा स्टेट हाइवे के कुंदरकी थाना क्षेत्र के बिस्कुट फैक्ट्री के पास ड्यूटी करने आ रहे सिक्योरिटी गार्ड की बाइक में तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते थाना... और पढ़ें