अमरोहा के गजरौला शहर के भाजपा नेता मुकेश चौधरी को पुलिस ने वन माफिया घोषित किया है। मुकेश चौधरी पर हसनपुर और गजरौला थानों में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 मामले वन अधिनियम के तहत हैं...
भाजपा नेता मुकेश चौधरी को घोषित किया वन माफिया : नेता की हनक दिखाकर लोगों को डराता था, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमें
Dec 03, 2024 23:14
Dec 03, 2024 23:14
पहले लग चुका है गुंडा एक्ट
सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मुकेश चौधरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही सीओ मंडी धनौरा और गजरौला थाना पुलिस की रिपोर्ट पर हसनपुर उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय ने उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। उन्हें एक साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है। फिलहाल मंगलवार को गजरौला थाना प्रभारी रणवीर सिंह की आख्या के आधार पर मुकेश चौधरी को वन माफिया घोषित किया गया है।
इन मामलें में है आरोपी
मुकेश चौधरी के खिलाफ थाना गजरौला में गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है। हाल ही में, थाना क्षेत्र के गांव चकनवाला निवासी सूरज सिंह ने मुकेश चौधरी पर साझेदारी में जमीन खरीदने के नाम पर 55 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। इस मामले में, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा की अदालत ने मुकेश चौधरी को दोषी ठहराया। अदालत ने उन्हें एक साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई और 70 लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया। इसके अलावा, मुकेश चौधरी को सरकार के खाते में दस हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया गया।
कौन है मुकेश चौधरी
बता दें कि मुकेश चौधरी गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खजुरी का रहने वाला है और पूर्व में वह सपा नेता रह चुका है। वह अपनी पत्नी को विधायक और पालिका चेयरमैन के चुनाव भी लड़वा चुका है। इसके अलावा, मुकेश चौधरी पर पूर्व में कई लोगों द्वारा धोखाधड़ी और मारपीट करने के आरोप भी लगाए गए थे, जिनके आधार पर विभिन्न मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
Also Read
4 Dec 2024 02:23 PM
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल आने की सूचना के बाद संभल में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कांग्रेस नेता जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने निकले तो पुलिस ने राहुल और प्रियंका के काफिले को गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका दिया... और पढ़ें