ग्यारहवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक : मोबाइल पर देख रहा था वीडियो, अचानक शरीर ने काम करना किया बंद, तोड़ा दम

मोबाइल पर देख रहा था वीडियो, अचानक शरीर ने काम करना किया बंद, तोड़ा दम
UPT | छात्र की मौत के बाद लोगों की भीड़

Apr 22, 2024 14:27

यूपी के जिला अमरोहा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छात्र की मोबाइल पर वीडियो देखते-देखते अचानक मौत हो गई। छात्र बैड पर लेटा हुआ मोबाइल देख रहा था, फिर अचानक...

Apr 22, 2024 14:27

Short Highlights

मोबाइल पर देख रहा था वीडियो, अचानक शरीर अकड़ गया

डॉक्टरों ने छात्र को किया मृत घोषित, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया

Amroha News : यूपी के जिला अमरोहा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छात्र की मोबाइल पर वीडियो देखते-देखते अचानक मौत हो गई। छात्र बैड पर लेटा हुआ मोबाइल देख रहा था, फिर अचानक उसके शरीर ने काम करना बंद कर दिया। मोबाइल हाथ से छूटकर नीचे गिर गया और उसका शरीर अकड़ गया। पिता ने बेटे की ऐसी हालत देखी, तो उसके होश उड़ गए। पिता अपने बेटे को मरणासन्न अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां डॉक्टर्स ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

यह है पूरा मामला
यह पूरी घटना सैदनंगली थाना क्षेत्र के ढक्का गांव की बताई जा रही है। जहां गांव ढक्का में दिलशाद कुरैशी परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी मुमताज, 4 बेटियां और 2 बेटों में अमन (16) दूसरे नंबर का बेटा था। बताया गया कि अमन ग्यारहवीं कक्षा का छात्र था। पिता का कहना है कि रविवार शाम करीब 4 बजे वह खेत से घर आया तो अमन ने उससे मोबाइल मांगा और कमरे में बेड पर बैठकर वीडियो देखने लगा। पिता का कहना है कि  'मैं और मेरी पत्नी मुमताज बेटे से कुछ दूरी पर बैठे थे। कुछ देर बाद ही अमन मोबाइल देखते-देखते अचानक बेड पर लुढ़क गया। उसके हाथ से मोबाइल छूटकर जमीन पर गिर गया। ये देखते ही मैं दौड़कर अमन के पास पहुंचा। उसे हिलाने-डुलाने लगा, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। मैंने उसे धक्का देकर उठाना चाहा, तो देखा कि उसकी बॉडी अकड़ी हुई है।'

बेटे के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाता रहा पिता 
दिलशाद ने बताया कि अपने बेटे की यह हालत देखते ही उसने पत्नी को बुलाया और बेटे को लेकर पास के ही निजी डॉक्टर के पास गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद बेटे को मृत बता दिया। पिता दिलशाद का कहना है कि ' एक डॉक्टर ने मृत बताया तो इसके बाद भी जिंदगी की आस में उसे संभल के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां भी डॉक्टर ने हार्ट अटैक से उसकी मौत होना बताया।' दिलशाद कुरैशी का कहना है कि 'बेटा कभी बीमार नहीं हुआ, वो बिल्कुल फिट था, उसे कोई परेशानी भी नहीं थी, पता नहीं कैसे उसे हार्ट अटैक आ गया।' बेटे की मौत के बाद दिलशाद कुरैशी उसके शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही घर लेकर चले आए। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सोमवार सुबह करीब 9 बजे मृतक अमन के शव को गांव में ही सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।

पीएम के बाद ही पता चल सकता था मौत का राज
छात्र की अचानक मौत को लेकर हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर ध्रुवेंद्र का कहना है कि, परिजनों के मुताबिक जिस तरह से मोबाइल देखते समय छात्र की अचानक मौत हुई है, इससे साफ है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक के चलते ही हुई है। परिवार के लोगों ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है। इसलिए अब आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाएगी।

Also Read

बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

3 Jul 2024 02:53 AM

मुरादाबाद मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद : बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

घटना में पुलिस महकमें की बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवक को गोली मारने के मामले में 25 दिन पहले की गई शिकायत पर यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करती तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती। मुख्यमंत्री के आदेश के... और पढ़ें