अमरोहा पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- 'आज पटाखा भी फटने पर पाकिस्तान भारत को सफाई देता है'

विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- 'आज पटाखा भी फटने पर पाकिस्तान भारत को सफाई देता है'
UPT | अमरोहा पहुंचे सीएम योगी

Apr 23, 2024 16:11

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा में पहुंचे हैं। मंगलवार को रहरा के प्रकाशवीर शास्त्री इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में जनता को संबेधित किया...

Apr 23, 2024 16:11

Amhora News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा में पहुंचे हैं। मंगलवार को रहरा के प्रकाशवीर शास्त्री इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में जनता को संबेधित किया। सीएम ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए वीर बजरंगी का नारा लगवाकर अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि 'पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। फिर मोदी सरकार बनने वाली है। मोदी सरकार ने देश की तकदीर बदल दी है'।

'पाकिस्तान को बी भारत की ताकत का अहसास है'
सीएम ने कहा कि पाकिस्तान भारत पर हमला करने से डरता है। अगर कहीं पटाखे का धमाका होता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें हमारा हाथ नहीं है। आज पीएम मोदी के राज में देश का दुश्मन भी भारत की ताकत का एहसास कर रहा है। सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में सरकार कान में तेल डालकर सो जाते थे और आंखों पर काला चश्मा लगाकर आतंकी हमले को चुरचाप देखता था।
अमरोहा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा
सीएम ने कहा कि आज अमरोहा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हाईवे और एक्सप्रेस वे कैसे होते हैं यह अमरोहावासियों से बेहतर कौन जान सकता है। अब यहां से दिल्ली की दूरी दो घंटे में तय होती है। प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है। कांग्रेस ने 1970 में गरीबी हटाओ का नारा दिया था। गरीबी तो नहीं हटी लेकिन एक-एक परिवार को देश को लूटने की छूट मिल गई।

'विपक्ष जनता की जमीन पर डकैती डालना चाहता है'
सीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग घोषणा पत्र में कहते हैं हम सरिया कानून लागू करेंगे, क्योंकि पीएम मोदी ने तीन तलाक पर रोक लगा दी। योगी ने कहा कि विपक्ष जनता की जमीन को हथियाकर उसका बंदर-बांट करेगा। सीएम ने आगे कहा कि 'देखो न इन बेशर्मों की हालत, एक तरफ आपकी संपत्ति पर इनकी कुदृष्टि है दूसरी तरफ माफिया और अपराधियों को अपने गले का हार बनाकर के कैसे उनके नाम पर फातिहा पढ़ रहे हैं।'
  'कांग्रेस की सरकार में देश भूखा मर रहा था'
सीएम ने कहा कि 'पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा था कि देश की जमीन पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, लेकिन बाकी लोग कहां जाएंगे। देश के अंदर कांग्रेस लोगों को बांटती रही। उनकी सरकार में देश भूखा मर रहा था, किसान आत्महत्या और नौजवान पलायन करता रहा। इंडी गठबंधन देश के साथ गद्दारी करने के लिए झूठे घोषणा पत्र के साथ आया है।'

सर्वेश सिंह को 'मेरा टाइगर' कहकर पुकारते थे योगी
रहरा की सभा के बाद मुख्यमंत्री मुरादाबाद के गांव रतुपुरा पहुंचे। सीएम योगी पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के देहांत में नहीं पहुंच पाए थे इसलिए सांसद सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। सीएम योगी सर्वेश सिंह को 'मेरा टाइगर' कहकर पुकारते थे। आपको बता दें कि सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया था।

Also Read

बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

3 Jul 2024 02:53 AM

मुरादाबाद मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद : बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

घटना में पुलिस महकमें की बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवक को गोली मारने के मामले में 25 दिन पहले की गई शिकायत पर यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करती तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती। मुख्यमंत्री के आदेश के... और पढ़ें