बिजनौर में सनसनीखेज मामला : गंगन नदी में मिला लापता नाबालिग का शव, हत्या की आशंका

गंगन नदी में मिला लापता नाबालिग का शव, हत्या की आशंका
UPT | नदी से बाहर निकाला गया मृतक का शव

Nov 02, 2024 19:45

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और आवश्यक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की...

Nov 02, 2024 19:45

Short Highlights
  • बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी चुनौती
  • नाबालिग की संदिग्ध मौत का मामला
  • शरीर पर मिले चोट के निशान
Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक लापता 17 वर्षीय किशोर का शव गांगन नदी में मिला। किशोर का नाम अनमोल है, जिसके लापता होने की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को डायल-112 पर दर्ज की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और आवश्यक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी प्राप्त की कि मटोरा मान गांव के निकट गांगन नदी में एक अनजान शव पाया गया है। शव की पहचान अनमोल के रूप में हुई, जो पिछले दिन से लापता था। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संभावना है कि उसकी हत्या की गई हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं एएसपी ने बताया कि अपराध के तथ्यों का पता लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की समीक्षा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है और मामले को सुलझाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य विधिक कार्रवाई भी चल रही है।

ये भी पढ़ें- संभल में सौतेले पिता की क्रूरता : बच्चे को तीन दिन तक शौचालय में रखा बंद, मासूम की ऐसे बची जान

Also Read

पटाखा फोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की नाल से युवक की मौत, मामला दर्ज

2 Nov 2024 06:13 PM

बिजनौर  Bijnor News : पटाखा फोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की नाल से युवक की मौत, मामला दर्ज

बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका करते समय हादसा हो गया। पटाखा जलाने से... और पढ़ें