Bijnor News : पटाखा फोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की नाल से युवक की मौत, मामला दर्ज

पटाखा फोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की नाल से युवक की मौत, मामला दर्ज
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Nov 02, 2024 22:05

बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका करते समय हादसा हो गया। पटाखा जलाने से...

Nov 02, 2024 22:05

Bijnor News : बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका करते समय हादसा हो गया। पटाखा जलाने से लोहे की नाल से निकली बजरी से युवक की सीने में घुसने से मौत हो गई। युवक दुकान से सामान लेने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  



क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि गांव नन्दपुर गली में कुछ लोग शुक्रवार रात करीब 8 बजे लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर दिवाली का जश्न मना रहे थे। जब एक युवक ने धमाका छोड़ा तो लोहे की नाल निकली बजरी बाजार जा रहे 21 वर्षीय शिवकुमार की ठोड़ी और सीने में जा लगी। वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस सीधे हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टरों से बातचीत में पता चला कि चोट ठोड़ी और सीने  में लगी है। जिससे अत्यधिक खून बहा है। पुलिस ने बताया, शिवकुमार की उम्र करीब 21 साल है। वह नन्दपुर गांव का निवासी है। 

ये भी पढ़ें : फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

बताया जा रहा कि हादसे वक्त युवक घर से दुकान पर से सामान लेने निकला था। तभी गांव के ही एक युवक दीपक ने पटाखा फोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की नाल धमाका छोड़ा तो लोहे की नाल निकली बजरी तेजी से उड़कर ठोड़ी और सीने मे घुस गई। आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए कल्याणी अस्पताल किरतपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। 

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मृतक के भाई शिवम  कुुुमार ने आरोपी दीपक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में गांव के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। आगे जांच जारी है।
 

Also Read