बिजनौर में हादसा : बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े बच्ची समेत तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत 

बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े बच्ची समेत तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत 
UPT | बिजनौर में हादसा

Nov 27, 2024 09:39

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Nov 27, 2024 09:39

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कार से नियंत्रण हटने से हुआ हादसा
दरअसल यह पूरा मामला मंगलवार देर शाम मंडावली निवासी चेतराम अपनी नई इको कार लेकर गांव के पास की सड़क से गुजर रहा था। जैसे ही कार गावंडी की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंची, ड्राइवर का कार से नियंत्रण हट गया और उसने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक 12 साल बच्ची खुशी की मौत हो गई। जबकि विकास और मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया
बताया जा रहा है। कि मृतक बच्ची खुशी नया गांव की निवासी थी। वह अपने मौसा के घर मंडावली आई हुई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान खुशी की मौत हो गई, जबकि विकास और मनदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कार को जब्त किया
मंडावली थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में घायल खुशी की मौत हो चुकी है। जबकि घायल विकास और मनदीप का इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। फरार कार चालक की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।

बच्ची की मौत से परिवार में मचा कोहराम 
वहीं बच्ची खुशी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह मंडावली में अपने मौसा के घर छुट्टियां बिताने आई थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।  

Also Read

पत्थरबाजों की पहचान के लिए पूरे शहर में पोस्टर लगेंगे, नुकसान की भरपाई के लिए वसूली होगी

27 Nov 2024 12:29 PM

संभल संभल के उपद्रवियों पर सख्ती : पत्थरबाजों की पहचान के लिए पूरे शहर में पोस्टर लगेंगे, नुकसान की भरपाई के लिए वसूली होगी

प्रदेश की योगी सरकार सार्वजनिक स्थानों पर पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगी और उनसे वसूली भी करेगी... और पढ़ें