बिजनौर के थाना नांगल पुलिस ने मुठभेड़ में पशु चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर है।
मुठभेड़ में पशु चोरी का आरोपी गिरफ्तार : हिस्ट्रीशीटर से रात में आमना-सामना, तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले
Nov 26, 2024 14:32
Nov 26, 2024 14:32
मुठभेड़ की जानकारी और घटना का विवरण
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि मुठभेड़ से पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार आरोपी ग्राम बाकपुर से चोरी किए गए पशुओं के साथ सराय आलम-नांगल रोड स्थित आम के बाग में मौजूद हैं। ये आरोपी चोरी के पशुओं को लेकर फरार होने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही नांगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेरने का प्रयास किया।
जब पुलिस ने आरोपियों को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी सुभान उर्फ भूरा के पैर में गोली लग गई। अन्य तीन बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल आरोपी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास और गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी सुभान उर्फ भूरा की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, क्योंकि वह किरतपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी की दो जिंदा भैंसवंशीय पशु भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका, अब चुनाव आयोग तय करेगा तारीख
Also Read
26 Nov 2024 05:45 PM
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मस्जिद के पास हुए सर्वेक्षण के दौरान मुस्लिम पक्ष को भरोसे में लिए बिना ही पुलिस और हिंदू पक्ष के वकीलों के साथ कुछ ऐसे लोग शामिल थे, जो भड़काऊ नारे लगा रहे थे। और पढ़ें