उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में रविवार देर रात को बड़े भाई ने बहस के बाद अपने 25 वर्षीय छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहित सैनी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की...
Bijnor News : बड़े भाई ने की छोटे की चाकू मारकर हत्या, पढ़िये वारदात के पीछे का सच...
Dec 30, 2024 09:35
Dec 30, 2024 09:35
क्या है पूरा मामला
बिजनौर देहात पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली कि विनेश नाम के शख्स ने अपने 25 वर्षीय छोटे भाई मोहित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल कि निरीक्षण किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
नए मकान के विवाद में हत्या
एसपी देहात ने कहा कि पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से शुरुआती पुछताछ में पता चला है कि दोनों भाइयों के बीच नए बनाए गए मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर रविवार रात दोनों के बीच बहस हो गई। उसके बाद बड़े भाई विनेश ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई मोहित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read
4 Jan 2025 11:43 PM
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलतपुर मार्ग पर करनपुर चौकी के आगे धोबियो वाली मिलक के पास शनिवार देर रात डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया... और पढ़ें