Bijnor News : गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध, वकीलों ने प्रदर्शन कर रास्ता जाम किया...

गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध, वकीलों ने प्रदर्शन कर रास्ता जाम किया...
UPT | गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते वकील।

Nov 11, 2024 15:17

गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ने...

Nov 11, 2024 15:17

Bijnor News : गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ने मांग की है कि वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में न्यायिक जांच कराई जाए। 21 नवंबर तक गाजियाबाद के जिला जज के ट्रांसफर की मांग की गई है। मांगें पूरी न होने पर 22 नवंबर को आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

वकीलों ने रोड जाम किया
बिजनौर कचहरी में बड़ी संख्या में अधिवक्ता जमा हुए। वकील वहां से प्रदर्शन करते हुए जजी चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारी गाजियाबाद पुलिस हाय हाय और जिला न्यायाधीश हाय हाय के नारे लगाते रहे। जजी चौराहे पर सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर रोड जाम कर दिया। उन्होंने गाजियाबाद न्यायालय में लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, जिला न्यायाधीश से पीड़ित अधिवक्ताओं से माफी मांगने की बात कही। इस मौके पर सीओ बिजनौर शहर संग्राम सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

जिला जज के तबादले की मांग
बिजनौर के वकीलों ने जजी परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। वकीलों ने कहा कि प्रदेश के वकीलों की मांग है कि गाजियाबाद के जिला जज का तत्काल तबादला किया जाय और मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। जिस तरह से जिला जज ने पुलिस बुलाकर वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया है, उसका सभी वकील निंदा करते हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो वकील शामिल रहे।

Also Read

सर्वे के बाद पहली बार जुमे की नमाज, 16 हजार जवानों की तैनाती, जानें कैसा है माहौल

22 Nov 2024 02:39 PM

संभल संगीनों के साए में संभल : सर्वे के बाद पहली बार जुमे की नमाज, 16 हजार जवानों की तैनाती, जानें कैसा है माहौल

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद एक बार फिर मंदिर-मस्जिद विवाद के केंद्र में आ गई है। 19 नवंबर को अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे के बाद शुक्रवार को पहला जुमे का दिन... और पढ़ें