फैसल वारसी ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती : बोले-सरकार इजाजत दे तो 12 घंटे में ही काम तमाम कर दूंगा

बोले-सरकार इजाजत दे तो 12 घंटे में ही काम तमाम कर दूंगा
UPT | फैसल वारसी ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती

Oct 27, 2024 00:27

बिजनौर स्थित स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष ने अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने...

Oct 27, 2024 00:27

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष ने अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यदि सरकार उन्हें मौका दे तो वे 12 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को खत्म कर देंगे।



24 मिनट 41 सेकेंड की वीडियो वायरल
स्योहारा पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस 24 मिनट 41 सेकेंड की वीडियो में उन्होंने नगर के विकास पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरे दुख का इजहार किया है। उनसे न मिल पाने पर भी मलाल किया। 

ये भी पढ़ें : लखनऊ में मासूम से हैवानियत : तांत्रिक ने बच्ची को कुटिया में ले जाकर किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

ऐसे लोगों को चंद घटों में खत्म कर दूंगा
 उन्होंने आगे कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही वीडियो में कहते साफ दिख रहे हैं कि यदि सरकार उन्हें इजाजत दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने की हिम्मत रखते हैं। लेकिन वे कानून के हाथों मजबूर हैं, परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई मौका मिला तो ऐसे लोगों को चंद घंटो में खत्म करा सकता हूं। किसी को भी किसी इंसान की जिन्दगी छीनने का अधिकार नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक बन रही टूलेन और फोरलेन सड़क का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Also Read