स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। यह घटना नूरपुर रोड के पास स्थित जंगल क्षेत्र में हुई है, जहां वन विभाग ने पिछले एक महीने में चार से अधिक गुलदारों को पकड़ा है...
वन विभाग की मिली सफलता : पिंजरे में कैद हुआ एक और गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Sep 09, 2024 19:02
Sep 09, 2024 19:02
- बिजनौर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
- वन विभाग ने एक महीने में चार गुलदार पकड़े
- ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
दरअसल, नूरपुर रोड पर शिकार की खोज में निकला एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। जैसे ही वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुलदार को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ने के लिए ले गए। इस सफल रेस्क्यू के बाद, स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है और उन्हें अब इस खतरनाक जानवर से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल गया है।
Bijnor : काफी मेहनत मशक़्क़त के बाद वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार। वन विभाग ने 1 महीने में 4 से अधिक गुलदार को पकड़ा। शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड के पास जंगल का मामला।#Bijnor @UpforestUp @moefcc pic.twitter.com/zPnuqZpWdc
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 9, 2024
लगातार बढ़ते हमलों से लोग परेशान
गौरतलब है कि बिजनौर जिले में हाल के दिनों में गुलदार के हमलों की बढ़ती घटनाओं ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है। अब तक गुलदार के हमलों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का अभियान चला रखा है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा गुलदार
वहीं वन रेंजर महेश गौतम ने बताया कि नूरपुर रोड पर स्थित रूट्स स्कूल के प्रधानाचार्य और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गुलदार की मौजूदगी की कई शिकायतें और वीडियो प्राप्त हुए थे। इन शिकायतों के आधार पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पिंजरा लगाया गया था। अब कैद किए गए गुलदार को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी : फर्जी इंस्पेक्टर बनकर करता था ठगी, 15 दिन की ली थी ट्रेनिंग
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें