वन विभाग की मिली सफलता : पिंजरे में कैद हुआ एक और गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पिंजरे में कैद हुआ एक और गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
UPT | वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

Sep 09, 2024 19:02

स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। यह घटना नूरपुर रोड के पास स्थित जंगल क्षेत्र में हुई है, जहां वन विभाग ने पिछले एक महीने में चार से अधिक गुलदारों को पकड़ा है...

Sep 09, 2024 19:02

Short Highlights
  • बिजनौर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
  • वन विभाग ने एक महीने में चार गुलदार पकड़े
  • ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Bijnor News : बिजनौर में वन विभाग ने एक और गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। यह घटना नूरपुर रोड के पास स्थित जंगल क्षेत्र में हुई है, जहां वन विभाग ने पिछले एक महीने में चार से अधिक गुलदारों को पकड़ा है। 

सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
दरअसल, नूरपुर रोड पर शिकार की खोज में निकला एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। जैसे ही वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुलदार को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ने के लिए ले गए। इस सफल रेस्क्यू के बाद, स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है और उन्हें अब इस खतरनाक जानवर से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल गया है।
लगातार बढ़ते हमलों से लोग परेशान
गौरतलब है कि बिजनौर जिले में हाल के दिनों में गुलदार के हमलों की बढ़ती घटनाओं ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है। अब तक गुलदार के हमलों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का अभियान चला रखा है। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखा गुलदार
वहीं वन रेंजर महेश गौतम ने बताया कि नूरपुर रोड पर स्थित रूट्स स्कूल के प्रधानाचार्य और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गुलदार की मौजूदगी की कई शिकायतें और वीडियो प्राप्त हुए थे। इन शिकायतों के आधार पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पिंजरा लगाया गया था। अब कैद किए गए गुलदार को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी : फर्जी इंस्पेक्टर बनकर करता था ठगी, 15 दिन की ली थी ट्रेनिंग

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें