Bijnor News : बिजनौर जिला न्यायालय परिसर में तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

बिजनौर जिला न्यायालय परिसर में तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप
UPT | बिजनौर जिला न्यायालय परिसर।

Dec 13, 2024 19:42

यूपी के बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जिला न्यायालय में पेशी पर आए एक युवक जान मारने की नीयत से एक युवक देसी तमंचा लेकर...

Dec 13, 2024 19:42

Bijnor News : यूपी के बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जिला न्यायालय में पेशी पर आए एक युवक जान मारने की नीयत से एक युवक देसी तमंचा लेकर पहुंच गया। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकाल कर आरोपी को गोली मारने की कोशिश की लेकिन तमंचे से गोली फायर नहीं हुई। इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़कर कोतवाली शहर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही यह भी पता चला है कि आरोपी की पेशी पर आए युवक से पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते आरोपी युवक को जान से मारने की नीयत से तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में पहुंचा था। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ में जुटी हुई है।



कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप 
एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि घटना थाना कोतवाली शहर के जिला न्यायालय परिसर की है। हर्षित नाम के युवक को एक मुकदमे में जिला कारागार से तारीख पर शुक्रवार को आज कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया था। कोर्ट में पेशी के दौरान हर्षित पर थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव कुम्हेड़ा गांव निवासी विकुल ने तमंचा निकाल कर हर्षित पर फायर करने की कोशिश की। यह देख कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए। आरोपी विकुल को दबोच लिया और कोतवाली शहर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने आरोपी को हिरासत में लिया। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में नए प्रतिमान : सीएम याेगी बोले- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सफल हुआ था कुंभ 2019

पूछताछ में जुटी पुलिस
एएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी विकुल और हर्षित के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। कोतवाली शहर पुलिस विकुल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर में ढाई घंटे चला मजदूरों का हंगामा : चार महीने से मजदूरी न मिलने से नाराज, कुलपति ने एसएसपी को लगाया फोन
 

Also Read

भगवा गमछा पहने युवक गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

20 Dec 2024 02:55 PM

संभल कड़ी सुरक्षा के बावजूद जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास : भगवा गमछा पहने युवक गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

युवक भगवा गमछा ओढ़े हुए था और सीधे मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया। सीढ़ियों पर उसने मत्था टेकने का प्रयास किया और फिर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। तभी तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। और पढ़ें