बिजनौर में युवक की गोली मारकर हत्या : हमलावरों की तलाश जारी, विवाद की बात सामने आई

हमलावरों की तलाश जारी, विवाद की बात सामने आई
UPT | मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस।

Dec 17, 2024 11:48

बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरवान इलाके में सेंट मैरी पुल के पास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जहां एक युवक नीरज की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Dec 17, 2024 11:48

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरवान इलाके में सेंट मैरी पुल के पास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जहां एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही धामपुर पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

सेंट मैरी पुल के पास हुई वारदात
सोमवार देर रात धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़वान में सेंट मैरी पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने नीरज (25 वर्ष) पर तीन गोलियां चलाईं, जो उसके सीने में लगीं। जिसे  गंभीर हालत में तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, हमलावरों की तलाश की जा रही है। धामपुर पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची 
बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि सोमवार रात को धामपुर थाने को सूचना मिली कि नीरज नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

विवाद की बात सामने आई
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आसपास के लोगों और परिजनों ने बताया कि नीरज अपने दोस्तों के साथ यहां आया था। इसी दौरान शाम को उसका कुछ अन्य लोगों से विवाद हो गया था। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Also Read

पुलिस के हत्थे चढ़े शिवा, आकाश और लवी की सरेंडर अर्जी पर 18 दिसंबर को होगी सुनवाई

17 Dec 2024 10:19 PM

बिजनौर Sunil Pal Kidnapping : पुलिस के हत्थे चढ़े शिवा, आकाश और लवी की सरेंडर अर्जी पर 18 दिसंबर को होगी सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश.... और पढ़ें