कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया था। इसी के तहत मंगलवार रात....
Varanasi News : विधानसभा घेराव के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कैंट स्टेशन पर रोका, फिर बस में बैठाया
Dec 18, 2024 00:14
Dec 18, 2024 00:14
लखनऊ जाने से रोकने के लिए गिरफ्तार करने का प्रयास
बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान, मजदूर, नौजवानों का हो रहे शोषण के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा का घेराव के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कैट स्टेशन से पुलिस फोर्स ने एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखनऊ जाने से रोकने के लिए गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ जमीन पर बैठ विरोध शुरू कर दिया। कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बस में बैठाया।
यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे
पुलिस से काफी नोंक झोंक भी हुईं
इस दौरान महानगर अध्यक्ष की पुलिस से काफी नोंक झोंक भी हुईं, इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया। गिरफ्तार होने वालों में प्रमुख रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन, बाबू डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, मेहदी हसन कम्बन, अशोक सिंह, बिनीत चौबे, आशीष गुप्ता, अब्दुल हमीद, अफसर खान, रमेश गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, समसुद्दीन, मनोज चौबे, वीरेंद्र प्रताप सिंह।