हास्य अभिनेता और कॉमेडी चैंपियंस सुनील पाल के बाद अब एक और फिल्मी अभिनेता के अपहरण की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, फिल्म एक्टर मुश्ताक खान का भी अपहरण हुआ...
वेस्ट यूपी का नया गैंग ऑफ बिजनौर ! : आम लोगों को नहीं...सितारों को बना रहे निशाना, मेरठ में करते हैं अपहरण और बिजनौर में लूट
Dec 10, 2024 18:44
Dec 10, 2024 18:44
सुनील पाल ने मुंबई में दर्ज कराई रिपोर्ट
दरअसल, हास्य अभिनेता और कॉमेडी चैंपियंस सुनील पाल ने हाल ही में मुंबई पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज करवाया। सुनील ने बताया कि एक कार्यक्रम के सिलसिले में वो 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर हरिद्वार ले जाने के लिए एक कार भेजी गई थी। सुनील पाल कार में बैठकर हरिद्वार रवाना हो गए। मेरठ, यूपी के हाईवे स्थित एक ढाबे पर पहुंचे और उनको खाना खिलाया गया। इसके बाद सुनील पाल को दूसरी कार में बैठा दिया गया।
किडनैपर्स ने मुंबई वापस जाने के लिए दिए 20 हजार रुपये
इस कार में पीछे कुछ युवक बैठे थे। जिन्होंने सुनील पाल की आंखों पर काली पट्टी बांध दी और कहा कि मिस्टर कमेडियन तुम्हारा किडनैप हो गया है। किडनैपर्स ने सुनील पाल से रिहाई के बदले 20 लाख की डिमांड की। सुनील ने मुंबई अपने दोस्तों को फोन करके रुपये की व्यवस्था की और इसके बाद वो छूट पाए। उन्होंने बताया कि किडनैपर्स ने उनको काफी देर तक अपने साथ रखा और जब उसको पैसे मिल गए तो उनको छोड़ दिया गया। सुनील पाल ने बताया कि किडनैपर्स ने उनको मुंबई जाने के लिए 20 हजार रुपये किराया भी दिया।
मेरठ हाईवे पर मुशताक खान का किडनैप
वहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता मुश्ताक खान का भी मेरठ हाईवे से अपहरण हो गया। किडनैपर्स ने उन्हें बिजनौर में ले जाकर फिरौती की रकम वसूली और इस रकम से सोने के जेवर खरीदे। बताया जा रहा है कि मुशताक खान का अपहरण सुनील पाल से पहले हुआ था और अब इस मामले को बिजनौर के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।
फिरौती वसूलने का नया ट्रेंड
गौरतलब है कि इन अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम वसूलने का नया ट्रेंड निकाला है। सुनील पाल का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं ने पहले बेखौफ होकर थाना सदर बाजार क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपये के और थाना लालकुर्ती के अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये की ज्वेलरी खरीदी। दोनों ही जगह सुनील पाल के नाम से ज्वेलरी के बिल बनवाए। इसके लिए कॉमेडियन सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए गए। इसके बाद सुनील पाल को छोड़ा गया। पुलिस जांच में पता चला कि फिराैती की रकम से ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी बिजनाैर के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ, अभिनेता मुशताक खान का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं ने भी उन्हें बिजनौर में ले जाकर फिरौती की रकम वसूली और इस रकम से सोने के जेवर खरीदे।
मेरठ और बिजनौर से जुड़े हैं तार
इन दोनों ही मामलों में जो बात गौर करने वाली है वो ये कि दोनों ही किडनैपिंग मेरठ हाईवे पर की गई हैं। इसके बाद, सुनील पाल और मुशताक खान को बिजनौर लाकर उनसे पैसे वसूलने के लिए गहने खरीदे गए हैं यानी कि फिरौती वसूलने के लिए अपहरणकर्ताओं ने ऐसा जुगाड़ निकाला, जिससे कोई भी उनतक न पहुंच सके और फिरौती के पैसे भी उन्हें मिल जाएं।
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, जिसमें ये पता चला है कि बदमाश बेगमपुल स्थित अभिनव ज्वेलर्स के पास पहुंचे थे। दो दिसंबर को हुई वारदात को लेकर मेरठ पुलिस मीडिया में मामला आने के बाद सजग हुई है। हालांकि इससे पहले लालकुर्ती क्षेत्र के सराफ अक्षित सिंघल ने पुलिस को खाता फ्रीज होने की शिकायत दी थी। इसके बाद, सराफ के सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दिए। इन फुटेज को आसपास के जिले व थानों पर भेजा गया। आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। सराफ के यहां पुलिस ने पूछताछ व जांच की। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के ठिकानों की पहचान कर ली है, हालांकि, आरोपी अपने घर व ठिकानों पर नहीं मिले।
दोनों सितारे हास्य कलाकार
इन दोनों ही किडनैपिंग केस में जो एक और गौर करने वाली बात है वो ये कि दोनों की किडनैपिंग का शिकार हुई हस्तियां हास्य जगत में अपनी अलग पहचान रखती हैं। जहां सुनील पाल एक भरतीय कॉमेडियन,एक्टर और वोइस आर्टिस्ट हैं। वहीं एक्टर मुशताक खान एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं, जिन्होंने तीन दशकों में कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्हें हम हैं राही प्यार के, जोड़ी नंबर 1 और वेलकम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल
Also Read
12 Dec 2024 12:29 AM
गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के कारण दिल्ली से धामपुर लौट रहे दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई... और पढ़ें