उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी की चुन्नी से गला घोंट दिया, जिससे दम घुटने से महिला की मौत...
Bijnor News : शादी के एक माह बाद ही युवक ने बीवी को मार डाला, ये खबर आपको हैरान कर देगी...
Jan 07, 2025 12:36
Jan 07, 2025 12:36
क्या है पूरा मामला
घटना बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के पुराना धामपुर गांव की है। आरोपी शोएब की शादी करीब एक महीना पहले गांव जैतरा निवासी तरन्नुम के साथ हुई थी। आरोपी शादी के बाद से ही दहेज की मांग करने लगा था। इसी के चलते दोनों के बीच रिश्ते खराब चल रहे थे। घटना के दिन सोमवार देर रात तरन्नुम सोने जा रही थी। तभी पति शोएब से किसी बात पर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि शोएब ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पिछले महीने हुई थी शादी
तरन्नुम की मां मोमीन ने बताया कि उन्होंने अपनी छह पुत्रियों में तीसरे नंबर की 24 वर्षीय तरन्नुम की शादी 7 दिसंबर 2024 को धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पुराना धामपुर में मोहम्मद अनीस के पुत्र शोएब के साथ की थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। लेकिन, उसका दामाद संतुष्ट नहीं था। वह उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगा। सोमवार के दिन वह गांव में पांच हजार रुपये लेने के लिए भी आया था। उसने पैसे लेने के लिए दबाव बनाया। न देने पर देख लेने तक की धमकी दी थी। दहेज के लालच में उसके दामाद ने उसकी पुत्री को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने जुटाए सबूत
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। सूचना पर सीओ सर्वम सिंह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। घटना की तहरीर पुलिस को दी जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read
8 Jan 2025 02:10 PM
जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच चल रहे विवाद ने चंदौसी कोर्ट में एक नया मोड़ लिया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पेश की, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 मार्च निर्धारित की। और पढ़ें