Agra News : केरला एक्सप्रेस में मिला 25 लाख रुपयों से भरा बैग, जानें नोटों की दिलचस्प कहानी...

केरला एक्सप्रेस में मिला 25 लाख रुपयों से भरा बैग, जानें नोटों की दिलचस्प कहानी...
UPT | केरला एक्सप्रेस में मिला 25 लाख रुपयों से भरा बैग।

Jan 08, 2025 14:26

आगरा रेल डिवीजन के आगरा कैंट जीआरपी में दो दिनों से हड़कंप मचा हुआ है। इसका कारण है 25 लाख रुपये। जी हां, वही 25 लाख रुपये, जो आगरा जीआरपी को केरला एक्सप्रेस में मिले हैं। केरला एक्सप्रेस में तैनात जीआरपी स्क्वाड को नोटों से भरा...

Jan 08, 2025 14:26

Agra News : आगरा रेल डिवीजन के आगरा कैंट जीआरपी में दो दिनों से हड़कंप मचा हुआ है। इसका कारण है 25 लाख रुपये। जी हां, वही 25 लाख रुपये, जो आगरा जीआरपी को केरला एक्सप्रेस में मिले हैं। केरला एक्सप्रेस में तैनात जीआरपी स्क्वाड को नोटों से भरा बैग मिला है। जीआरपी ने बैग के बाबत कई लोगों से पूछताछ की। मगर, बुधवार सुबह तक कोई भी यात्री बैग लेने नहीं पहुंचा। 

क्या है पूरा मामला
जीआरपी टीम को मंगलवार रात सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ है। जीआरपी टीम ने ट्रेन से बैग को निकाला। यह बैग एक पिट्‌ठू बैग था। थाने में ले जाकर बैग को चेक किया गया। बैग में 500-500 रुपये की गड्डियां थीं। गिनने पर 25 लाख रुपये बैग से निकले। बैग में एक मोबाइल भी मिला है। चूंकि केरला एक्सप्रेस रात में ही निकल गई थी। इसलिए बैग से संबंधित सूचना ट्रेन में दे दी गई, जिससे अगर किसी का बैग हो तो वो जीआरपी थाने से ले ले।

जीआरपी को नोटों के मालिक का इंतजार
जीआरपी थाने में जब सभी के सामने बैक को खोला गया तो उस बैग में 500-500 रुपये के नोटों की गडि्डयां निकलीं, वो पूरी तरह से प्लास्टिक रैप में पैक हैं। 10-10 गड्‌डी का एक पैक है। ऐसे 5 पैक हैं। गडि्डयों पर आईसीआईसीआई बैंक की पर्चियां लगी हैं। जिन पर मुकेश कुमार लिखा है। स्लिप पर करेंसी चेस्ट, पुष्पांजलि लिखा है। 15 दिसंबर 2024 की डेट है। माना जा रहा है कि यह किसी बैंक से निकाली हुईं गडि्डयां हैं। जीआरपी को इंतजार है कि इस बैक का मालिक आए और उसे वापस दे दिया जाए, नहीं तो फिर इसे मालखाने में जमा कर दिया जाएगा। 

Also Read

आगरा से पहली बार महिला अंपायरों का अंतर्राष्ट्रीय हॉकी कोर्स में चयन

8 Jan 2025 07:09 PM

आगरा मधु और आशा की उपलब्धि : आगरा से पहली बार महिला अंपायरों का अंतर्राष्ट्रीय हॉकी कोर्स में चयन

आगरा हॉकी संघ से मधु और आशा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी के अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के लिए होने वाले कोर्स में भाग लेने का अवसर मिला है। यह पहली बार है जब आगरा... और पढ़ें