बिजनौर के अंगाखेड़ी गांव में गुलदार के शावक के कुएं में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने उसे सफलतापूर्वक बचा लिया। शावक की उम्र 9-10 महीने और वजन करीब 15 किलो है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।
कुएं में फंसे गुलदार के शावक को बचाया : बचाव दल ने ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल कर बेहोश कर बाहर निकाला
Nov 21, 2024 15:59
Nov 21, 2024 15:59
गुलदार के शावक की पहचान और स्थिति
जिला वन अधिकारी (डीएफओ) ज्ञान सिंह के मुताबिक, यह गुलदार का शावक नर है, जिसकी उम्र लगभग 9 से 10 महीने के आसपास है और वजन करीब 15 किलो है। गांव के बाहर स्थित एक खुले सूखे कुएं में यह शावक गिर गया था, जिसका पता तब चला जब ग्रामीणों ने इस बारे में वन विभाग को सूचना दी। संभावना जताई जा रही है कि यह शावक रात के अंधेरे में कुएं में गिरा होगा, क्योंकि कुआं खुले खेत में स्थित था और आसपास कोई सुरक्षा नहीं थी।
बचाव कार्य का संचालन
बिजलौर वन विभाग के दल ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल करते हुए शावक को बेहोश कर दिया, ताकि उसे आसानी से बाहर निकाला जा सके। इसके बाद, टीम के सदस्य कुएं में उतरे और शावक को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया।
ग्रामीणों की चिंता और सुरक्षा की मांग
गुलदार के शावक को कुएं में फंसा देख ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल बन गया है। कई ग्रामीणों ने पिंजरे में गुलदार की मां को पकड़ने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में फिर से कोई खतरा न उत्पन्न हो। ग्रामीणों का मानना है कि यदि गुलदार की मां आसपास है, तो यह इलाके में लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
ये भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : रवि अत्री और सुभाष प्रकाश पर बड़ी कार्रवाई, ईडी ने हिरासत में लिया
Also Read
21 Nov 2024 06:38 PM
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। चंद्र नगर निवासी अमन कुमार की बाइक एक अज्ञात लुटेरा छीनकर फरार हो गया। और पढ़ें