Bijnor News : वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार, दहशत में जी रहे लोगों को ऐसे मिली राहत...

वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार, दहशत में जी रहे लोगों को ऐसे मिली राहत...
UPT | वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार।

Jan 06, 2025 12:54

बिजनौर में वन विभाग ने एक और गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। यह घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर-कराल रोड के पास स्थित जंगल क्षेत्र में हुई है। यहां वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों ने गुलदार की...

Jan 06, 2025 12:54

Bijnor News : बिजनौर में वन विभाग ने एक और गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। यह घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर-कराल रोड के पास स्थित जंगल क्षेत्र में हुई है। यहां वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों ने गुलदार की मौजूदगी की शिकायतें की थीं। इसके बाद इलाके में वन विभाग ने पिंजरे लगाए थे। 

पिंजरे में ऐसे फंसा गुलदार
गुलदार के पिंजरे में फंसने की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार ने वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पिंजरे को वाहन में रखवाया। इसे चांदपुर रेंज कार्यालय परिसर में ले जाया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार के पिंजरे में फंसने की जानकारी वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अब गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और विभागीय निर्देशों के अनुसार इसे अन्य स्थान पर भेजा जाएगा।

गुलदार की आवाजाही से लोग चिंतित थे
गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही से लोग चिंतित थे, लेकिन अब गुलदार के पकड़े जाने से सुरक्षा की भावना बढ़ गई है। वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने ग्रामीणों को राहत दी है। अब वन विभाग द्वारा गुलदार की सही देखभाल और परीक्षण के बाद उचित स्थान पर पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Also Read

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की जांच, धुआं निकलने से बंद हुई थी खुदाई

7 Jan 2025 09:52 PM

संभल संभल की बावड़ी में जहरीली गैस मामले में खुलासा : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की जांच, धुआं निकलने से बंद हुई थी खुदाई

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में प्राचीन बावड़ी में पाए गए कुएं के हिस्से से निकलने वाली गैस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि यह गैस जहरीली नहीं है... और पढ़ें