बिजनौर में बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए भावुक होकर कहा कि उनका किडनैप कर बदमाशों ने उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी में बंधक बनाकर रखा था।
बिजनौर में मुश्ताक खान ने सुनाई आपबीती : 4 दिन में सुलझाया केस, थैंक यू यूपी पुलिस बोलते हुए रो पड़े अभिनेता
Dec 15, 2024 13:28
Dec 15, 2024 13:28
बदमाशों से ऐसे बचाई जान
मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि बदमाश नशे में थे। उन्होंने साहस किया और बंधनमुक्त होकर सुबह के समय घर से बाहर निकले। रास्ते में एक टेंपो चालक ने उन्हें मस्जिद का रास्ता बताया। मस्जिद पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने उनकी मदद की। इसके बाद वह गाजियाबाद अपने दोस्त के घर पहुंचे और अगले दिन मुंबई लौट गए।
पुलिस ने की तेज कार्रवाई
एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी सार्थक चौधरी, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम और सबी उद्दीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मुश्ताक ने की यूपी पुलिस की तारीफ
मुश्ताक खान ने इस मामले को महज चार दिन में सुलझाने के लिए बिजनौर पुलिस और यूपी सरकार की सराहना की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "यूपी पुलिस की तत्परता ने मेरा विश्वास बढ़ाया है। मैं सभी कलाकारों को सलाह देता हूं कि किसी भी इवेंट में जाने से पहले पुलिस को सूचित करें।"मुश्ताक के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। एसपी अभिषेक झा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Dec 2024 07:38 PM
अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के मियासराय और सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास के पास हिंदूपूरा खेड़ा इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। और पढ़ें