यूपी पुलिस के डर के चलते एक बदमाश ने बुधवार को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के दौरान आरोपी गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता हुआ नजर आया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। ये बदमाश कोई और नहीं, बल्कि मशहूर...
Bijnor News : अभिनेता को किडनैप करने के आरोपी ने सरेंडर किया, जानें थाने पहुंचने की कहानी...
Dec 25, 2024 20:10
Dec 25, 2024 20:10
क्या है पूरा मामला
बता दें कि इवेंट कराने के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपरहण करने वाले गैंग का पुलिस ने कुछ दिन पहले ही पर्दाफाश किया था। पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस गैंग के मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश लवी पाल को पुलिस ने रविवार-सोमवार की रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी अंकित पहाड़ी ने मंगलवार को बिजनौर के थाना कोतवाली शहर पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। बदमाश ने थाने पहुंचने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह यूपी के सीएम से अपनी जान की गुहार लगा रहा है। इसी क्रम में आज एक और आरोपी शुभम ने भी कोतवाली शहर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
20 नवबंर को हुआ था अपहरण
एक्टर मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाइवे से अपरहण हुआ था। मुश्ताक खान 20 नवंबर को मेरठ एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे, तभी उनका कैब से अपहरण कर लिया गया था। अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल से जबरन रुपये भी निकाले गए थे। कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अपरहण कर बंधक बनाने, फिरौती सहित जान से मारने में मुकदमा दर्ज हुआ था। 21 नवंबर को फिल्म कलाकार मुश्ताक खान अपहरण करने वालों को चकमा देकर मुंबई चले गए थे।
क्या कहती है पुलिस
अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों में सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, शिवा, आकाश, अंकित पहाड़ी और मुख्य आरोपी लवी पाल शामिल है। शुभम ने आज थाने में सरेंडर कर दिया। एक अन्य अपहरणकर्ता अर्जुन ने मेरठ में सरेंडर कर दिया था। शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजेपयी ने बताया कि आरोपी शुभम ने गलती मानते हुए आज कोतवाली शहर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुश्ताक खान अपहरण केस में अब तक 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
Also Read
26 Dec 2024 04:20 PM
संभल का इतिहास न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसमें महान योद्धाओं जैसे पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल की वीरता की कहानियां भी समाहित हैं। यहां के कुछ ऐतिहासिक स्थल जैसे "चोरों का कुआं" या "बाबरी कुआं" भी इसी समृद्ध इतिहास का हिस्सा हैं... और पढ़ें