मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जहां AIMiM पार्टी ने इस सीट पर 2022 के अपने प्रत्याशी हाफिज वारिस पर भरोसा जताते हुआ उम्मीदवार घोषित किया है जिसके बाद से राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई पढ़े पूरी खबर
कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव : AIMIM ने हाफिज वारिस को घोषित किया अपना उम्मीदवार, 2022 में भी लड़ चुके हैं चुनाव
Oct 22, 2024 02:35
Oct 22, 2024 02:35
2022 में भी उन्होंने AIMIM के टिकट पर कुंदरकी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस समय ओवैसी के प्रत्याशी हाफिज वारिस को 14251 वोट मिले थे। हाफिज मोहम्मद वारिस कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव जैतवाड़ा के रहने वाले हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी उनके लिए 3 बार चुनाव प्रचार करने आए थे। हाफिज वारिस के चुनाव मैदान में आने से कुंदरकी सीट पर उपचुनाव के नतीजों में उलटफेर हो सकती है। इस बेल्ट में ओवैसी का पिछले एक दशक में कई बार आना रहा है। मैनाठेर, डींगरपुर और कुंदरकी की इस बेल्ट में ओवैसी के समर्थकों की अच्छी खासी तादाद है। ओवैसी के द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के बाद सपा के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई है। बसपा ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी रिफाकत उल्ला के उतरा है। वही आजाद समाज पार्टी ने यह से हाजी चांद बाबू को मैदान में उतारा है।
Also Read
27 Nov 2024 05:41 PM
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। और पढ़ें