Moradabad News : ममता सरकार के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद, कहा- मीडिया की भी लिमिट्स होनी चाहिए

ममता सरकार के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद, कहा- मीडिया की भी लिमिट्स होनी चाहिए
UPT | समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन।

Aug 20, 2024 16:13

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कोलकाता की डॉक्टर बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। लेकिन, अपनी पार्टी की लाइन पर ममता बनर्जी की सरकार के बचाव में खड़े नजर...

Aug 20, 2024 16:13

Moradabad News : समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कोलकाता की डॉक्टर बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। लेकिन, अपनी पार्टी की लाइन पर ममता बनर्जी की सरकार के बचाव में खड़े नजर आए। डॉ. एसटी हसन कह रहे हैं कि बड़ी अफसोसनाक बात है कि एक जूनियर डॉक्टर के साथ ऐसा हादसा हो गया। सरकार से अपील है जिन लोगों ने इस क्राइम को किया है, उन्हें जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दी जाए। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले और उन्हें फांसी से कम सजा न हो। ये इंसानियत पर एक कलंक है, इसमें सियासत नहीं होनी चाहिए। 

हर जगह सियासत जायज नहीं
पूर्व सांसद ने कहा कि राजनीति, राजनीति की जगह हो। हिंदुस्तान के प्रदेशों में किसी की भी सरकार हो, ऐसे हादसे क्राइम हो जाते हैं। अपने देखा, दिल्ली के अंदर क्या हुआ, हाथरस में क्या हुआ, हमें इसे इंसानियत की नजर से देखना चाहिए, ना कि राजनीति की नजर से, क्योंकि वहां पर टीएमसी की सरकार है, इसलिए इसे आपका मीडिया इसे इतना हाइलाइट करें। मैं तो कहता हूं कि मीडिया का जो उसके परिवारों वालों का एक्सिनेशन इस वक्त हो रहा है, मीडिया को इस बात का ख्याल करना चाहिए कि 24 घण्टे ये सब चला कर उनके परिवार वालों को कितना दुःख पहुंचा रहे हैं। कही न कही मीडिया की भी लिमिट्स होनी चाहिए। हम इंसानियत के लिए खड़े होते हैं, ऐसे मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। किसी की भी हुकूमत में, चाहे बीजेपी की हो, सपा की हो, कांग्रेस की हो, ऐसे क्राइम हो जाते हैं। क्राइम को क्राइम की नजर से देखना चाहिए। राजनीति दलों की नजर से नहीं देखना चाहिए।

Also Read

मुरादाबाद में नई टाउनशिप की शुरुआत, एमडीए ने जमीन पर कब्जे का काम पूरा किया

15 Jan 2025 12:47 PM

मुरादाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद में नई टाउनशिप की शुरुआत, एमडीए ने जमीन पर कब्जे का काम पूरा किया

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) द्वारा शुरू की गई गोविंदपुरम टाउनशिप योजना मुरादाबाद शहर को आधुनिक और समग्र विकास की दिशा में एक नया मोड़ देने जा रही है। इस टाउनशिप के माध्यम से शहरवासियों को बेहतर आवासीय, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और व्यावसायिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे मुरा... और पढ़ें