Moradabad News : ट्रेन में सफर कर रहे अधेड़ को आया अटैक, मौत

ट्रेन में सफर कर रहे अधेड़ को आया अटैक, मौत
UPT | फाइल फोटो मृतक बृजेश।

Nov 04, 2024 22:06

मुरादाबाद में सोमवार तड़के ट्रेन में सफर कर रहे अधेड़ को अचानक आया अटैक, इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Nov 04, 2024 22:06

Moradabad News : मुरादाबाद में ट्रेन में सफर कर रहे अमेठी निवासी अधेड़ को सोमवार तड़के ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया।मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उसे उतार कर जिला अस्पताल में ले जाने पर थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

 
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कालाकांकर(पूरे गटगन) निवासी बृजेश शुक्ला (50 वर्ष) दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी हैं। बताया गया कि बृजेश शुक्ला दीवाली की छुट्टी के बाद शनिवार को ड्यूटी पर जाने के लिए रायबरेली से पद्मावत एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए सवार हुए थे। देर रात करीब ढाई बजे ट्रेन रामपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तभी बृजेश शुक्ला की हालत अचानक खराब होने लगी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन

परिवार में मचा कोहराम
सूचना पाकर रेलवे कर्मचारियों ने मुरादाबाद जंक्शन पर उन्हें उतार कर रेलवे अस्पताल में दिखाया। जहां से बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में सुबह करीब चार बजे भर्ती कराए जाने के आधे घंटे बाद ही बृजेश ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर परिवार के लोग भी मुरादाबाद पहुंच गए। सोमवार दोपहर बाद जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। बृजेश शुक्ला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

Also Read

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पढ़ी नमाज, बोले- कयामत तक रहेगी मस्जिद

22 Nov 2024 06:09 PM

संभल संभल जामा मस्जिद में सर्वे के बाद पहला जुमा : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पढ़ी नमाज, बोले- कयामत तक रहेगी मस्जिद

संभल की जामा मस्जिद में हाल ही में हुए सर्वे के बाद पहला जुमे की नमाज अदा की गई। सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी यहां नमाज अदा की... और पढ़ें