मुरादाबाद में 25 फरवरी को आएंगे राहुल : 20 जिलों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेसियों में दौड़ने लगा करंट

20 जिलों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेसियों में दौड़ने लगा करंट
UPT | Bharat Jodo Yatra in Uttar Pradesh

Feb 10, 2024 18:22

मुरादाबाद में राहुल गांधी और पीतल नगरी से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे, आर्टिजन से बात करेंगे और संबंधित प्रस्ताव भी दिए जाने की योजना है...

Feb 10, 2024 18:22

Short Highlights
  • मुरादाबाद लोगों से डायरेक्ट संवाद करेंगे राहुल गांधी
  • लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी मोड में कांग्रेसी

 

Moradabad News (Rehan) : भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी से कांग्रेसी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। 16 फरवरी से यूपी में चंदौली से दाखिल होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद सहित 20 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा 25 फरवरी को मुरादाबाद आएगी। रामपुर की ओर से आने वाली यात्रा के मुरादाबाद में रूट पर स्टैंप एसपीजी के दौरे के बाद लगेगी। यात्रा में राहुल गांधी लोगों से डायरेक्ट संवाद करेंगे। पार्टी के सियासी नेताओं का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं मे सक्रियता बड़ी है। इसी को लेकर कांग्रेस ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम तय किया है। लोगों से डायरेक्ट बात करेंगे राहुल गांधी
चंदौली से 16 फरवरी से दाखिल होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस वरिष्ठ नेता होंगे। भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, लखनऊ, बरेली, रामपुर से गुजरते हुआ यात्रा मुरादाबाद आएगी। यात्रा की 25 फरवरी तक आने की संभावना मानी जा रही है। 20 जिलों के संग 13 जिले और जुड़े हैं। लिहाजा इन जिलों से भी कांग्रेसी जुड़ेंगे मुरादाबाद में यात्रा का रूट अभी तक तय नहीं हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है की यात्रा में राहुल गांधी लोगों से डायरेक्ट बात करेंगे। मुरादाबाद में राहुल गांधी और पीतल नगरी से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे, आर्टिजन से बात करेंगे और संबंधित प्रस्ताव भी दिए जाने की योजना है।

तैयारियों में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता
मुरादाबाद के कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां बहुत तेजी के साथ की जा रही है। इसके संचालन के लिए वरिष्ठ नेताओं को जोड़ते हुए संयोजक सहसंयोजक समेत 11 लोगों की कमेटी बनाई गई है। पार्टी ने दस्तकार समेत विभिन्न संगठनों का प्रस्ताव भी मांगा है।

Also Read

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, जानें किन हालात में हुआ हादसा...

14 Nov 2024 03:56 PM

बिजनौर Bijnor News : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, जानें किन हालात में हुआ हादसा...

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कालागढ़ सड़क पर स्थित राधेलाल डिग्री कॉलेज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें