मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अवंतिका कालोनी में प्रेम चंद्र शर्मा की मूर्ति का अनावरण और लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया...
मुरादाबाद पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र : बोले- सनातन में जिसकी आस्था है वो महाकुंभ जा सकते हैं, चाहे हिन्दू हो या गैर हिन्दू
Jan 09, 2025 18:47
Jan 09, 2025 18:47
महाकुंभ मे सभी लोग आ सकते हैं- पूर्व राज्यपाल
महाकुंभ में गैर-सनातनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ में सभी लोग आ सकते हैं, जो सनातन धर्म और धर्म के प्रति आस्था रखते हैं, चाहे वे हिंदू हों या गैर हिंदू। उनका मानना था कि महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है जो सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला है, बशर्ते उनकी आस्था सही हो। उन्होंने इस मुद्दे पर किसी प्रकार की संकीर्ण सोच को नकारते हुए धर्म और आस्था की सार्वभौमिकता पर जोर दिया।
संभल में खुदाई को लेकर क्या बोले
संभल और अन्य स्थानों पर हुई खुदाई में मंदिरों के प्रमाण मिलने के बारे में बात करते हुए कलराज मिश्र ने कहा कि जहां पुरातत्व विभाग उचित समझता है, वहां खुदाई की जा सकती है, क्योंकि इससे प्राचीन भारत की महानता और संस्कृति का पता चलता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर संभल में हनुमान मंदिर की खुदाई हो रही है, तो यह स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि वहां के लोग किस देवता की पूजा करते थे। उन्होंने इस विषय पर फैलाए जा रहे गलत प्रचार को लेकर भी सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि ऐसे मामलों में सच्चाई का पक्ष लिया जाना चाहिए।
Also Read
10 Jan 2025 01:41 PM
मुरादाबाद में नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वे 'हमारा उत्पीड़न बंद करो' जैसे नारे लिखे बैनर अपनी दुकानों पर... और पढ़ें