स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पैसा वसूला : आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  जानें क्या है पूरा मामला
UPT | मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल।

Jan 14, 2025 15:38

मुरादाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पैसा वसूल रहे टेक्नीशियन पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मुख्य अभियंता ने अवैध वसूली करने पर कंपनी को कानूनी व अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी दी है।

Jan 14, 2025 15:38

Moradabad News : मुरादाबाद में बिजली विभाग की और से स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी इंटेली स्मार्ट के टेक्नीशियन पर स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में पैसे मांगने के आरोप में कंपनी के ही सब कांटेक्टर ने कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल तक मीटर लगाने के नाम पर पैसा वसूलने की बात पहुंची। जिस पर उन्होंने कंपनी को उनके कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने पर कानूनी व अनुबंध निरस्त करने के संबंध में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 



मुरादाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य इंटेली स्मार्ट कंपनी को दिया गया
उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल पावर कॉरपोरेशन की ओर से मुरादाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य इंटेली स्मार्ट कंपनी को दिया गया है। पिछले मंगलवार को कंपनी के टेक्निशियन प्रशांत अपने सहयोगी के साथ हनुमान मूर्ति इंद्रा कॉलोनी में स्मार्ट मीटर इंस्टाल करने के नाम पर पैसे वसूलने के मामले में फंस गए थे। कॉलोनी के उपभोक्ताओं ने  स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम को घेर कर हंगामा खड़ा कर दिया था, जिसको लेकर मामला बिजली विभाग मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल तक पहुंचा था, जिसमें मुख्य अभियंता ने संबंधित कंपनी को मामले को लेकर नोटिस जारी किया था।

कंपनी के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया
स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का सुपरविजन करे रहे शिवेंद्र को मामले सत्यता जान कर आरोपी के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई करने की बात कही थी, जिसमें शिवेंद्र ने कंपनी के सब कांट्रैक्टर रूपेश उपाध्याय की ओर टेक्नीशियन प्रशांत के खिलाफ थाना कटघर में कंपनी के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी को आगे से पैसा वसूलने की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई और कंपनी के अनुबंध निरस्त करने चेतावनी दी है। 

ये भी पढ़े : त्रिवेणी तट पर पहला अमृत स्नान : हाथी-घोड़े और रथ पर निकले संत, भस्म लगाए नागाओं की फौज, ग्रहस्थों-कल्पवासियों ने लगाए जयकारे

Also Read

पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

14 Jan 2025 11:43 PM

बिजनौर बिजनौर में जन्मदिन पार्टी के नाम पर उपद्रव : पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में... और पढ़ें