Moradabad News : सीएम योगी मुरादाबाद में बोले-पहले यूपी में चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली पर निकलती थी

सीएम योगी मुरादाबाद में बोले-पहले यूपी में चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली पर निकलती थी
UPT | सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Sep 03, 2024 00:57

आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद के आर्य भट्ट इंटरनेशन स्कूल पहुंचे, जहां वे रोजगार मेले में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया...

Sep 03, 2024 00:57

Short Highlights
  • सीएम योगी ने रोजगार एवं ऋण मेला को संबोधित किया
  • 2500 युवाओं को टैबलेट का वितरण किया गया
  • सीएम योगी ने यूपी में चाचा-भतीजा की जोड़ी पर निशाना साधा
Moradabad News :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद के आर्य भट्ट इंटरनेशन स्कूल पहुंचे, जहां वे रोजगार मेले में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया, जो जाति, मत और धर्म के नाम पर देश और प्रदेश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहें।

बीते वर्षों में यूपी ने स्थापित किए नए कीर्तिमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2017 से पहले जाति के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग दंगाइयों के सामने आत्मसमर्पण कर देते थे। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और सीडी रेश्यो 44 फीसदी से बढ़कर वर्तमान में 60 फीसदी तक पहुंच चुका है, जिसे 65 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है।

2,500 युवाओं को बांटा टैबलेट
दरअसल, सीएम योगी ने आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान, कार्यक्रम में 100 कंपनियों ने मुरादाबाद के युवाओं के लिए 15 हजार से अधिक नौकरियों का अवसर उपलब्ध कराया। साथ ही सीएम योगी ने 175.50 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया और 2,500 युवाओं को टैबलेट भी वितरित किया। इसके अलावा उन्होंने 401 करोड़ रुपए की 292 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आज उत्तर प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। वैसे ही मुरादाबाद भी यूपी के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है।



अगले दो साल में 2 लाख युवाओं को नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार में अब तक 160000 से ज्यादा पुलिस कार्मिकों की भर्ती कर चुके हैं। जिसमें 20 फीसदी बेटियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले 60200 से अधिक पदों के लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया संपन्न हुई, जैसे ही उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा, वैसे ही हम 40000 पदों के लिए फिर भर्ती निकालेंगे। सीएम योगी ने कहा कि अगले दो सालों में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही प्रदेश में आए निवेश से उत्तर प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी भी मिलेगी। 

चाचा-भतीजा की वजह से नौकरी पर रोक लगानी पड़ती थी
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, आज उत्तर प्रदेश देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है। अगले 3-4 सालों में उत्तर प्रदेश देश की नंबर एक की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने जा रहा है, जिससे यहां की प्रति व्यक्ति आय तीन से चार गुना बढ़ जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले जब उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी निकलती थी तो चाचा-भतीजा की जोड़ी वसूली पर निकलती थी। चाचा-भतीजा की जोड़ी ऐसा खुराफात करती थी कि न्यायालय को नौकरी पर रोक लगानी पड़ती थी। युवा बेरोजगार हो जाते थे और उन्हें नौकरी के लिए देश के अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। डबल इंजन सरकार की भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के नीति का परिणाम है कि देश में उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ा है।

बेटी सुरक्षित, व्यापारी को मिल रहा सम्मान
उन्होंने युवाओं को 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में पर्व और त्यौहार के पहले दंगे होते थे। तब न बेटी सुरक्षित थी और न ही व्यापारी का सम्मान था। सीएम ने कहा कि नए उत्तर प्रदेश में बीते साढ़े सात साल में कोई दंगा नहीं हुआ है। पर्व और त्यौहार शांति से मनाया जाता है। बेटी सुरक्षित है तो व्यापारी को सम्मान मिल रहा है। व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा का कवर भी दे रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल रहा है। सरकार के पास अगर विजन हो तो प्रदेश के युवाओं के सपने को पंख दिया जा सकता है। सरकार अगर ठान ले तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है, जो हमने करके दिखाया है।

156 परियोजनाएं कुंदरकी विधानसभा को समर्पित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में 156 परियोजनाएं कुंदरकी विधानसभा के लिए समर्पित हैं। मुरादाबाद आज एयर कनेक्टिविटी से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतार रहा है। मुरादाबाद के हस्तशिल्पियों और कारीगरों ने अपनी कारीगरी का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया है। आज यहां से लगभग 15-20 हजार करोड़ रुपये का सामान देश-दुनिया का निर्यात किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ बोले- कानून के राज ने यूपी की छवि बदली, सुशासन के मॉडल की पहचान बनी

कुंवर सर्वेश सिंह के नाम पर हुआ प्रवेश द्वार का नामकरण
इसके अलावा, कार्यक्रम में पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के नाम पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवेश द्वार का नामकरण किया गया। उनके नाम पर एक पार्क का शिलान्यास भी हुआ, जिसमें उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, माध्यमिक शिक्षा की मंत्री गुलाब देवी, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता कपिल देव अग्रवाल, संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास मंत्री राज्य जसवंत सैनी और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read

जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

22 Nov 2024 12:09 AM

संभल संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बदले हालात को लेकर प्रशासन अलर्ट : जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें