पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर दबंगों ने की फायरिंग : सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस पर भी उठे सवाल

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस पर भी उठे सवाल
UPT | पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर दबंगों ने की फायरिंग

Jan 15, 2025 17:59

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना मंगलवार को घटित हुई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...

Jan 15, 2025 17:59

Moradabad News :  मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना मंगलवार को घटित हुई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक ने बुधवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी दिए। जिसमें दबंगों को खुलेआम हथियारों के साथ फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।

पीड़ित का बयान
पीड़ित युवक, कल्लू हुसैन जो पाकबड़ा थाना क्षेत्र के सब्जीपुर गांव का निवासी है ने बताया कि गांव में कुछ दबंग युवक उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इन दबंगों ने उसके साथ कई बार मारपीट की। कल्लू ने इस मामले को लेकर पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। कल्लू का कहना है कि जब उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो उसे नजरअंदाज कर दिया गया। थाने में अधिकारियों से बार-बार मदद की गुहार लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।



सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मंगलवार को दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दबंगों को हाथों में हथियारों के साथ देखा जा सकता है, जो बिना किसी डर या संकोच के फायरिंग कर रहे हैं। यह घटना इलाके में भय का माहौल पैदा कर गई है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं पहले कभी इतनी खुलकर नहीं हुई थीं।

मुसीबत से बचाने  मोहल्ले के लोग
कल्लू ने बताया कि जब दबंगों ने उसे मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की तो मोहल्ले के कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और दबंगों को दौड़ा दिया। इससे उसकी जान बच गई, लेकिन दबंगों की धमकियों का शिकार होने से वह अब भी भयभीत है। पीड़ित कल्लू हुसैन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद के एसएसपी से न्याय की मांग की है। उसने एसएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें सौंपा, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
 

Also Read

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है, जांच में जुटी पुलिस

15 Jan 2025 06:08 PM

बिजनौर बिजनौर में युवक का शव कुंए में मिला : परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां एक दिन पहले लापता हुए 19 वर्षीय युवक का शव गांव के पास एक कुएं में मिला... और पढ़ें