जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को मिली बड़ी राहत : नई व्यवस्था से डूबने से बचेगा पैसा, LIC समेत सभी कंपनियों में नियम लागू

नई व्यवस्था से डूबने से बचेगा पैसा, LIC समेत सभी कंपनियों में नियम लागू
UPT | Symbolic Image

Nov 06, 2024 22:59

जीवन बीमा की पॉलिसी लेने वाले मुरादाबाद के लगभग सवा लाख बीमाधारकों को अब बड़ी राहत मिलेगी, जो पहले साल का प्रीमियम चुकाने के बाद किसी कारणवश दूसरे साल की किस्त नहीं जमा कर पा रहे थे या पॉलिसी को बंद कर रहे थे।

Nov 06, 2024 22:59

Short Highlights
  • किसी कारणवश दूसरी किस्त नहीं दे पाने वाले ग्राहकों को फायदा
  • अब ग्राहकों का नहीं डूबेगा पैसा
  • पॉलिसीधारकों का बढ़ेगा जीवन बीमा कंपनियों पर विश्वास
Moradabad News : मुरादाबाद के सवा लाख से अधिक जीवन बीमाधारकों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। पहले साल का प्रीमियम चुकाने के बाद जिन पॉलिसीधारकों ने किसी कारणवश दूसरे साल की किस्त नहीं चुकाई थी, उनका पैसा अब डूबेगा नहीं। अब जीवन बीमा कंपनियां पॉलिसी को बंद करने का विकल्प पहले साल के प्रीमियम के बाद भी देंगी। इस नई व्यवस्था के तहत, पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर पहले साल के प्रीमियम के रूप में जमा की गई राशि पॉलिसीधारक को वापस मिल जाएगी।

सभी जीवन बीमा कंपनियों में लागू नियम
एलआईसी की रामगंगा विहार शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस नई व्यवस्था को आईआरडीए की गाइडलाइन के अनुरूप सभी जीवन बीमा कंपनियों में लागू किया गया है। पहले जहां दो साल की किस्त चुकाने के बाद ही पॉलिसी बंद करने का विकल्प मिलता था, अब पॉलिसीधारक पहले साल का प्रीमियम चुकाने के बाद भी इसे बंद कर सकते हैं। इससे उन बीमाधारकों को फायदा होगा जो किसी कारणवश दूसरी किस्त नहीं दे पाते थे और उनकी राशि डूब जाती थी।


अब ग्राहकों का नहीं डूबेगा पैसा
मुरादाबाद में जीवन बीमा की पॉलिसी लेने वाले करीब 20 फीसदी लोग पहले साल की किस्त भरने के बाद दूसरी किस्त जमा नहीं कर पाते थे। अब इन लोगों का पैसा डूबने से बच जाएगा। नई व्यवस्था से यह उम्मीद जताई जा रही है कि पॉलिसीधारकों का विश्वास जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ेगा और वे भविष्य में बिना किसी डर के पॉलिसी खरीद सकेंगे।

Also Read

शाही जामा मस्जिद के सदर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विवाद, पुलिस ने लिया हिरासत में

25 Nov 2024 04:54 PM

संभल संभल में फिर बढ़ा तनाव : शाही जामा मस्जिद के सदर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विवाद, पुलिस ने लिया हिरासत में

जफर अली ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे माहौल फिर से गरमा गया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस के अधिकारियों ने मस्जिद के हौज से पानी निकालने का आदेश दिया था, जिससे वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। और पढ़ें