गंगा स्नान के लिए रेलवे की विशेष तैयारी : पांच स्टेशनों पर 40 ट्रेनों का होगा ठहराव, जानें पूरा शेड्यूल...

पांच स्टेशनों पर 40 ट्रेनों का होगा ठहराव, जानें पूरा शेड्यूल...
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 09, 2024 14:50

मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधन ने कार्तिक मेले के दौरान रेलगाड़ियों के संचालन की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान गंगा किनारे स्थित पांच प्रमुख स्टेशनों पर करीब 40 ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गई है...

Nov 09, 2024 14:50

Moradabad News : मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधन ने कार्तिक मेले के दौरान रेलगाड़ियों के संचालन की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान गंगा किनारे स्थित पांच प्रमुख स्टेशनों पर करीब 40 ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। इनमें गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर राज्यरानी, आला हजरत, अवध-आसाम, काठगोदाम दिल्ली संपर्कक्रांति जैसी प्रमुख ट्रेनें रुकेंगी। इसके अलावा, 10 अन्य पैसेंजर ट्रेनों में दो-दो जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। गंगा घाटों पर कार्तिक मास में आयोजित होने वाले इस मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें- तिगरी गंगा मेले के कारण NH-9 पर रूट डायवर्जन : जान लें भारी वाहनों के लिए नया मार्ग, 15 नवंबर को उमड़ेगी भीड़

10 पैसेंजर ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त जनरल कोच
मुख्य स्नान पर्व 15 नवंबर को होने के कारण मुरादाबाद मंडल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में आवश्यक बदलाव किए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, दिल्ली रूट पर गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर 10 और कांकाठेर स्टेशन पर 20 ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, रामगंगा, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर भी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। 13 से 16 नवंबर के बीच इन ट्रेनों को दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें और उनका समय बच सके।


ये रहा ट्रेनों की पूरी लिस्ट...
रेलवे प्रशासन ने कार्तिक मेला स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न ट्रेनों में ठहराव और अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। निम्नलिखित ट्रेनों के स्टॉपेज और विस्तार की जानकारी दी गई है:

स्टॉपेज वाली प्रमुख ट्रेनें :
1. राज्यरानी एक्सप्रेस : 22453-54  
2. आला हजरत : 14311-12 व 14321-22  
3. अवध आसाम एक्सप्रेस : 15909-10  
4. पद्मावत एक्सप्रेस : 14207-08  
5. अयोध्या-दिल्ली : 14205-06  
6. दानापुर-आनंद विहार : 13257-58 

विस्तार और ठहराव (13 से 16 नवंबर तक) :

गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ (04339-40)
  • ठहराव : गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, कुचेसर, बाबूगढ़, हापुड़  
मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू  
  • ठहराव : मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली  
  • विस्तार : 14 से 16 नवंबर तक
बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर 
  • ठहराव : गजरौला और कांकाठेर तक
कांकाठेर स्टेशन (13 से 16 नवंबर) 
  • बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी : 14315-16
  • आला हजरत : 14311-12 व 14321-22
  • दानापुर-आनंद विहार : 13257-58
  • राज्यरानी एक्सप्रेस : 22453-54 
  • अवध आसाम : 15909-10 
  • पद्मावत एक्सप्रेस : 14207-08
  • अयोध्या-दिल्ली : 14205-06
  • काठगोदाम दिल्ली संपर्कक्रांति : 15036-35
  •  
  • राजघाट व रामगंगा ब्रिज (15-16 नवंबर)
  • बरेली-इंदौर : 14319
  • बरेली-लोकमान्य तिलक : 14314
बालावाली (15-16 नवंबर)
  • सियालदह एक्सप्रेस : 13151-52
  • लखनऊ-चंडीगढ़ : 15011-12
  • लिंक एक्सप्रेस : 14113-14
अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनें :
  • बरेली-अलीगढ़
  • नजीबाबाद-गजरौला 

Also Read

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

13 Nov 2024 07:32 PM

मुरादाबाद Moradabad News : शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया बलात्कार तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज... और पढ़ें