Moradabad News : मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान आज कुंदरकी पहुंचे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान के समर्थन में पहुंचने के दौरान मंच से मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पता चला है कि यहां के डीएम नेता बने हुए हैं। सरकार चुनाव लड़ रही है वह भाजपा को लिए काम कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न हो रहा है।
कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जिताकर ही दम लेंगे
दरोगा सिपाही हमारे सेक्टर प्रभारी को बूथ प्रभारियों को प्रधान यहां तक की कोटेदारों को परेशान किया जा रहा है। सवाल सबसे बड़ा है कि अगर 10 विधानसभा के चुनाव होने थे तो 9 विधान सभा पर उपचुनाव क्यों हो रहे हैं। सवाल सबसे बड़ा है जो चुनाव 13 तारीख को होना था वह चुनाव 20 तारीख को क्यों बढ़ा दिया गया है। इसका प्रमाण है कि भाजपा प्रशासन के माध्यम से बेइमानी करना चाहती है और इंडिया गठबंधन के लोगों को थाने पर या जेल में उत्पीड़न के माध्यम से भेजना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी के जवाज़ और मजबूत लोग है कही भी किसी से डरने वाले नहीं हैं। चाहे 13 तारीख के बदले 20 तारीख करवा ले चाहे जितनी डीएम एसपी बदल दे दरोगा सिपाही बदल दे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जिताकर ही दम लेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरीके से लोकसभा के चुनाव में आप लोगों ने मुरादाबाद और संभल की सीट पर भरी मतों से जीत दर्ज कराई है। उसी तरह विधानसभा उपचुनाव में 70 हजार वोटों से अपनी जीत को दर्ज करवाए। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा मुस्लिमों के बीच अरबी लाल रुमाल और जालीदार टोपी पहनने पर कहा कि बहरूपियों का कोई रंग नहीं होता है। वह कब अपना रंग बदल लेंगे इसी प्रकार से इन्होंने देश ओर प्रदेश की जनता को इन्होंने छलावे में रखा झांसे में रखा दो करोड़ नौकरी देंगे, 15 लाख देंगे सारी चीजों देंगे ओर और कहते हैं संविधान खतरे में नहीं है तो मैं पूछना चाहता हूं उत्तर प्रदेश की सरकार से 69 हजार प्राइमरी शिक्षक भर्ती में 19 हजार ओबीसी, SC, ST भर्ती में अन्याय क्यों हुआ अदालत ने भी सरकार इसकी समीक्षा करें फिर से मैरिएट लिस्ट के आधार पर जो वांछित लोग हैं उसके नौकरी दी जाए सरकार ने उसे पीछे से उसको सुप्रीम कोर्ट में भेज दिया नौ जवानों के साथ खिलवाड़ है संविधान पूरी तरीके से खतरे में है। किसान महिलाएं और नौजवान आक्रोशित है अपने आक्रोश का प्रदर्शन भाजपा को हराने में लेकर आएगी।