मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
Moradabad News : पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद
Jan 22, 2025 00:21
Jan 22, 2025 00:21
छमार गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा क्षेत्र में पुलिस ने सूचना के आधार पर छमार गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। हर्बल पार्क के पास चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गुरबाज उर्फ लोलो और दिलनशीब के रूप में हुई। गुरबाज पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह 2020 में पाकबड़ा में हुई डकैती में वांछित है। दोनों के खिलाफ डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने क्या बताया
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित मिलक रोड पर चेकिंग के दौरान पाकबड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में एक गुरबाज उर्फ लोलो और दूसरा दिलनशीं है, जिनके खिलाफ डकैती के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से दो 315 बोर के अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।