मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा : खनन डंपर ने बाइक सवार चकबंदी लेखपाल को रौंदा, मौके पर हुई मौत

खनन डंपर ने बाइक सवार चकबंदी लेखपाल को रौंदा, मौके पर हुई मौत
फ़ाइल फोटो | चकबंदी लेखपाल प्रेमसिंह

Dec 09, 2024 15:48

मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे स्थित सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित खनन डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और ड्यूटी पर आ रहे चकबंदी लेखपाल को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Dec 09, 2024 15:48

Moradabad News : मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी निवासी चकबंदी लेखपाल प्रेमसिंह (52) अपनी ड्यूटी के लिए बाइक से सदर तहसील आ रहे थे। इस दौरान, जब वह अगवानपुर करबला रोड पर पहुंचे, तो एक बेकाबू खनन डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंद डाला। हादसे में प्रेमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने डंपर और बाइक को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमीन की पैमाइश के लिए जा रहे थे लेखपाल
मृतक प्रेमसिंह मुरादाबाद सदर तहसील में चकबंदी लेखपाल के रूप में कार्यरत थे। वह सोमवार को धामपुर से बाइक से आ रहे थे और मानपुर पट्टी की जमीन की पैमाइश के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है। मृतक की पत्नी ममता, 9 वर्षीय बेटी बुलबुल और 9 वर्षीय बेटा उत्कर्ष इस दुर्घटना के बाद गहरे दुख में डूबे हुए हैं। विभाग में भी शोक की लहर है और हर कोई उनकी दुखद मृत्यु पर गहरे शोक में डूबा हुआ है।

Also Read

आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

26 Dec 2024 04:20 PM

संभल यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

संभल का इतिहास न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसमें महान योद्धाओं जैसे पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल की वीरता की कहानियां भी समाहित हैं। यहां के कुछ ऐतिहासिक स्थल जैसे "चोरों का कुआं" या "बाबरी कुआं" भी इसी समृद्ध इतिहास का हिस्सा हैं... और पढ़ें