Moradabad News : मुरादाबाद में दो शातिर चोर गिरफ्तार, दो ई-रिक्शा भी बरामद

मुरादाबाद में दो शातिर चोर गिरफ्तार, दो ई-रिक्शा भी बरामद
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Jun 18, 2024 01:08

मुरादाबाद में सोमवार थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो शातिर ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार, दो ई-रिक्शा भी मौके से की बरामद। चोरों के फरार साथियों की तलाश में दी जा रही है। दबिश एसपी सिटी ने किया पूरा खुलासा…

Jun 18, 2024 01:08

Moradabad News : मुरादाबाद में सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस ने दो शातिर ई-रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए दो ई-रिक्शा बरामद हो गए। पूछताछ में उन्होंने ई-रिक्शा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि वह प्रेमिका के महंगे शौक पूरा करने के लिए ई-रिक्शा चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस चोरों के फरार साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 

शातिर चोरों के साथ दो ई रिक्शा भी बरामद
सिविल लाइंस थाने पर एसपी सिटी अखिलेश पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा किया। उन्होंने पकड़े गए ई-रिक्शा चोरों के नाम शोएब पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी किसरौल थाना नागफनी व राहुल श्रीवास्तव पुत्र राम प्रसाद निवासी विजय नगर थाना कटघर बताए। शातिर चोरों के कब्जे से बरामद एक ई- रिक्शा चिरंजीवी अस्पताल के पास से 13 जून को चोरी किया गया था। दूसरे ई-रिक्शे के बारे में जानकारी की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा देते थे। इसके अलावा ई-रिक्शा की बैटरी निकालकर अलग-अलग पुर्जे बेच देते थे। प्रेमिका व अपने महंगे शौक व खर्चे पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों को महाराजा अग्रसेन स्कूल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

Also Read

कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 350 बीमार, ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला...

5 Oct 2024 10:01 AM

बिजनौर Bijnor News : कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 350 बीमार, ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला...

बिजनौर में नवरात्रि के पहले और दूसरे दिन कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 350 तक पहुंच गई है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी... और पढ़ें