Moradabad News : पुलिस ने खोये हुए कुल 201 फोन किया बरामद, कीमत 40 लाख रुपये

पुलिस ने खोये हुए कुल 201 फोन किया बरामद,  कीमत  40 लाख रुपये
UPT | मोबाइल मालिकों को मोबाइल सौंपते एसएसपी हेमराज मीणा

Jun 22, 2024 23:59

मुरादाबाद में शनिवार को पुलिस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगभग 40 लाख रुपये कीमत के महंगे मोबाइल बरामद करते हुए उनके वास्तविक मालिको की सुपुर्दगी में सौपे गए है जिसके बाद ,,,

Jun 22, 2024 23:59

Moradabad News : मुरादाबाद जनपद में सर्विलांस टीम का सराहनीय कार्य सामने आया है, सर्विलांस टीम के द्वारा लोगों के गुमशुदा, खोये हुए 201 मोबाइल, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चालीस लाख रूपये आंकी जा रही है इन मोबाइलों को बरामद कर  मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये है। अपने गुम, खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल गए और उन्होंने मुरादाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

खोये हुए कुल 201 मोबाइल बरामद
एसओजी और सर्विलांस की टीम ने मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय कार्य किया है। पी०सी० मीना, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, मुनिराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के कुशल मार्गदर्शन, हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद मुरादाबाद में नागरिकों के गुमशुदा, खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। सर्विलांस सेल द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरुप पीडितों के गुमशुदा, खोये हुए कुल 201 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये है, बरामद किये गये हैं। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा बरामद किये गये मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। अपने-अपने मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुरादाबाद पुलिस का आभार जताया।

Also Read

कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 350 बीमार, ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला...

5 Oct 2024 10:01 AM

बिजनौर Bijnor News : कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 350 बीमार, ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला...

बिजनौर में नवरात्रि के पहले और दूसरे दिन कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 350 तक पहुंच गई है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी... और पढ़ें