Moradabad News : मुरादाबाद में बाइक फिसलने से कार में लगी भयंकर आग, धू धूकर जलकर हुई खाक, चालक घायल

मुरादाबाद में बाइक फिसलने से कार में लगी भयंकर आग, धू धूकर जलकर हुई खाक, चालक घायल
UPT | हाईवे पर धुधू जलती कार

Jul 31, 2024 16:19

चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। पल भर में कार से ऊंची ऊंची आग की लपटें निकलने लगीं, आग की लपटें देख कार से बाहर निकलकर सबने अपनी जान बचाई, कार में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया…

Jul 31, 2024 16:19

Moradabad News : मुरादाबाद में बुधवार सुबह दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के थाना मझोला इलाके के जीरो प्वाइंट पर कावड़ के चलते वन साइड होने पर सिकंदराबाद से नवीन सिंघल अपने परिवार के संग नैनीताल ब्रीजा कार से जा रहे थे। जीरो प्वाइंट के पास पहुंचने पर तेज बारिश होने पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र उमरी सब्जीपुर निवासी मुकेश पुत्र फूलचंद की बाइक फिसलकर कार के नीचे आ जाने से चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई।

कार में आग लगने के बाद सबने कार से भागकर जान बचाया
कार में आग लगने के बाद पल भर में कार से ऊंची ऊंची आग की लपटे निकलने लगीं। आग की लपटे देख कार से बाहर निकलकर सबने अपनी जान बचाई। कार में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। पल भर में कार धूधु जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पर थाना मझोला प्रभारी केके वर्मा  दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया।

किसी भी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई
दमकल कर्मियों का कहना है समय रहते आग को बुझा दिया गया है किसी भी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं बाइक फिसलने से घायल हुआ है। मुकेश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Also Read

एक दिन पहले ही तय हुई थी शादी, पंखे से लटका मिला शव

30 Oct 2024 04:22 PM

अमरोहा अमरोहा में महिला प्रिंसिपल ने की आत्महत्या : एक दिन पहले ही तय हुई थी शादी, पंखे से लटका मिला शव

महिला प्रिंसिपल का शव कमरे में पंखे से लटकटा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले ही उनकी शादी तय हुई थी, तभी से वो काफी परेशान थीं... और पढ़ें