रामपुर के टांडा में नायब नाजिर के पद पर तैनात तहसील कर्मी को एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोप है कि...
Rampur News : एंटी करप्शन की टीम ने 2400 की रिश्वत लेते तहसील कर्मी को पकड़ा
Jun 11, 2024 21:19
Jun 11, 2024 21:19
2400 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप
जानकारी के अनुसार, जनपद रामपुर तहसील की तहसील टांडा में तहसील कर्मी यूनुस खान नायब नाजिर के पद पर तैनात है। नायब नाजिर यूनुस खान के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत की गई थी। इसी शिकायत पर मंगलवार को एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने जाल बिछाकर नायब नाजिर यूनुस खान को रंगे हाथों तहसील से दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने गांव लाम खेड़ा निवासी राम सिंह की शिकायत पर तहसील टांडा के नायब नाजिर लिपिक यूनुस खान को 2400 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पड़कर कार्रवाई की है।
पत्रावली की नकल देने के नाम पर मांगी गई रिश्वत
बताया गया है कि शिकायत कर्ता से आवास आवंटन पत्रावली की नकल देने के बदले 2400 रुपए की रिश्वत रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम से की थी। वहीं दूसरी ओर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी कृष्ण अवतार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा। टीम द्वारा तहसील में की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें